Dungarpur News: 6 बच्चों के सिर से उठा पिता का साया, वाहन की टक्कर से कारीगर की मौत
Dungarpur News: डूंगरपुर जिले में कोतवाली थाना क्षेत्र के कलाल घाटा में एक्सीडेंट में एक युवक की मौत हो गई. युवक गुजरात में कारीगरी का काम करता था. डूंगरपुर से गाड़ी में बैठकर कलाल घाटा उतरा. पैदल घर जाते समय अज्ञात गाड़ी ने टक्कर मार दी. युवक की मौत से 6 बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया है.
Dungarpur News: राजस्थान के डूंगरपुर जिले में कोतवाली थाना क्षेत्र के कलाल घाटा में एक्सीडेंट में एक युवक की मौत हो गई. युवक गुजरात में कारीगरी का काम करता था. डूंगरपुर से गाड़ी में बैठकर कलाल घाटा उतरा. पैदल घर जाते समय अज्ञात गाड़ी ने टक्कर मार दी. गंभीर घायल हालत में डूंगरपुर अस्पताल में भर्ती करवाया. इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं युवक की मौत से 6 बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया है.
यह भी पढ़ें- Jhalawar News: सड़क किनारे खड़े बाइक सवारों को मिनी ट्रक ने रौंदा, हादसे में एक...
कोतवाली थाना क्षेत्र के चक महुडी निवासी बंशीलाल ने बताया कि उसका भाई लक्ष्मण पारगी पुत्र हुरजी कटारा गुजरात में कारीगरी का काम करता है. वह दिवाली का त्योहार मनाने घर आया था. कल गुरुवार को वह अपने काम से डूंगरपुर शहर आया था. रात के समय गाड़ी में बैठकर वह वापस घर जा रहा था.
कलाल घाटा बस स्टैंड पर उतरकर पैदल घर जाते समय अज्ञात गाड़ी ने उसे टक्कर मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. एंबुलेंस से उसे डूंगरपुर अस्पताल लाकर भर्ती करवाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस अस्पताल पहुंची.
घटना की जानकारी लेने के बाद शव को अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया. परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है. फिलहाल पुलिस घटना को लेकर जांच कर रही है. मृतक के 6 बच्चे हैं, जिसमें 3 लड़कियां और 3 लड़के हैं. पिता की मौत के बाद बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया है.