Rajasthan News: डूंगरपुर जिले में जल जीवन मिशन में 2 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार जलदाय विभाग का एसई करोड़ों का आसामी निकला. एसीबी ने कोटा में उसके घर पर तलाशी ली. घर के लॉकर से 9 लाख रुपए से ज्यादा कैश मिला है, जबकि 4 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति का खुलासा हुआ है. रिश्वतखोर एसई अनिल कछवाहा के 31 बैंक खाते मिले है. हालांकि, बैंक खातों की जांच के बाद और भी कई बड़े खुलासे हो सकते है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


एसीबी डूंगरपुर के डीएसपी रतन सिंह राजपुरोहित ने बताया कि जलदाय विभाग के एसई अनिल कछवाहा को कल मंगलवार को 2 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था. एसई ने नवाडेरा में अपने किराए के घर में रिश्वत की राशि की थी, जिसे घर के अलमारी में रख दिया था. एसीबी की ओर से ट्रैप की कार्रवाई के बाद कोटा एसीबी की टीम ने कोटा में महावीर नगर पोस्ट ऑफिस के पास उसके रिहायशी घर पर छापेमारी की. रात 8 बजे से कोटा घर की तलाशी शुरू हुई जो आज बुधवार सुबह 8 बजे तक चली. 



रातभर चली तलाशी और कार्रवाई के दौरान घर के लॉकर से 9 लाख 22 हजार रुपए का कैश बरामद किया है. वही, लोकर से चल अचल संपत्ति के कई कागजात मिले है, जिसकी कीमत करीब 4 करोड़ 16 लाख रुपए से ज्यादा बताई जा रही है. एसीबी की टीम इन दस्तावेजों की जांच कर रही है. वहीं, आरोपी एसई अनिल कछवाहा के अलग अलग बैंकों में कुल 31 अकाउंट भी मिले है. हालांकि, एसीबी की ओर से उनके अकाउंट की जांच करनी बाकी है. जांच के बाद ही अकाउंट से भी कई राज खुल सकते है.



ये भी पढ़ें- हैवान मां! 2 साल की मासूम को कुएं में फेंका, फिर उठाया ऐसा कदम, जानकर उड़ जाएंगे होश



राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!