पुलिस ने दबिश देकर 3500 लीटर महुआ वाश और भट्टियां की नष्ट,65 लीटर महुआ शराब जब्त
डूंगरपुर न्यूज: पुलिस ने दबिश देकर 3500 लीटर महुआ वाश और भट्टियां नष्ट की. साथ ही 65 लीटर महुआ शराब जब्त की है. फिलहाल मामले की जांच पुलिस टीम कर रही है.
Chorasi: डूंगरपुर जिले की कुंआ पुलिस ने थाना क्षेत्र के मेडिटेम्बा व माली गांव में दबिश दी. इस दौरान थाने की अलग-अलग.टीमों ने कार्रवाई करते हुए 65 लीटर महुवा शराब एवं शराब बनाने वाली सामग्री को जब्त करते हुए 3500 लीटर महुवा वाश को नष्ट किया है. इधर दो आरोपी मौके से फरार हो गए. पुलिस ने आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
डूंगरपुर जिले के कुआं थाने के थानाधिकारी गोपाल नाथ ने बताया कि अवैध शराब बिक्री एवं हथकड़ शराब के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिसके अंतर्गत कुंआ थाने की तीन अलग अलग टीमों ने कडाणा बैक वाटर के पास मेडिटेम्बा व माली गांव में दबिश दी गई. इस दौरान हथकड़ महुआ शराब बनाने की सामग्री को नष्ट किया गया है. पुलिस ने मौके पर 3500 लीटर महुवा वाश को नष्ट किया गया. वहीं पुलिस की टीम ने 11 टंकिया, एल्यूमिनियम के 2 डेचे, एक तांबा का घड़ा, प्लास्टिक की पाईप एवं 65 लीटर महुवा शराब को जब्त किया है.
वहीं मेडिटेंबा निवासी वेस्ता उर्फ वेसात पुत्र वरसिंग सरपोटा एवं छगन पुत्र हलिया सरपोटा के खिलाफ अलग अलग मामला दर्ज किया गया है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. करवाई करने वाली टीम में थानाधिकारी गोपालनाथ, बंसीलाल, कैलाश, महिला कॉन्स्टेबल मिथुन रिकूट, गजेंद्र सिंह, दूसरी टीम में हीरालाल, वीरेंद्र सिंह ,राजमल, लक्ष्मण, गणेश, लोकेश, चुन्नी लाल, मोहनलाल व जयंतीलाल वहीं तीसरी टीम में चीखली चौकी प्रभारी राजा राम, विनोद, इंद्रजीत सिंह, जीवराज ,रणछोड़ ,भागीरथ एवं रमेशचंद्र शामिल रहे. मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें- एक ट्वीट जिनसे मचा दी हलचल, क्या राजेंद्र राठौड़ सच में हैं नेता प्रतिपक्ष ? या वसुंधरा राजे के आगे सब फेल
ये भी पढ़ें- Rajasthan: राज्य पक्षी गोडावण के जन्म पर जलवायु मंत्री ने जताई खुशी, ट्वीट कर के कहा ये