Dungarpur News: वात्रक नदी के तेज बहाव में बहा 5 बच्चों का पिता, 20 घंटे से सर्च में जुटी SDRF की टीम
Dungarpur News: राजस्थान के डूंगरपुर जिले के चौरासी थाना क्षेत्र के वात्रक नदी के तेज बहाव में मंगलवार को एक युवक बह गया. सूचना पर पहुंची पुलिस और SDRF की टीम ने तलाश शुरू कर दी, लेकिन अभी तक कुछ पता नहीं लग पाया है.
Rajasthan News: डूंगरपुर जिले के चौरासी थाना क्षेत्र के भानासीमल गांव में 5 बच्चों का पिता वात्रक नदी के तेज बहाव में बह गया। युवक नदी के बहाव क्षेत्र में बनी पुलिया को पार कर रहा था. पुलिया पर ढाई फीट तक पानी बहने से वह बह गया. पुलिस, एसडीआरएफ की टीमें 20 घंटे से नदी क्षेत्र में सर्च कर रही है, लेकिन युवक का पता नहीं लग सका है.
पुलिया को पार करते समय हुआ हादसा
डूंगरपुर में पिछले दिनो से हो रही बारिश के बाद वात्रक तालाब ओवरफ्लो हो गया है. वहीं, वात्रक नदी में भी पूरी तेजी से बह रही है. कल मंगलवार शाम के समय भानासीमल निवासी नाथू (45) पुत्र लक्ष्मण ननोमा पैदल पैदल अपने घर की तरफ जा रहा था. नदी पर बने पुलिया को पार करते समय नाथू पानी के तेज बहाव में बह गया. उस समय पुलिया पर भी ढाई फीट तक पानी चल रहा था. घटना के बाद गांव के लोग इकट्ठे हो गए.
5 बच्चों का पिता है युवक
वहीं, धंबोला थाना पुलिस मौके पर पहुंची .सिविल डिफेंस और एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया. शाम से ही सर्च अभियान चालू कर दिया, लेकिन देर रात तक सुराग नहीं मिलने और अंधेरा होने से सर्च रोकना पड़ा. आज बुधवार सुबह से फिर से सर्च अभियान शुरू कर दिया है. एसडीआरएफ की टीम नदी के बहाव क्षेत्र मे आधा किमी तक तलाश कर रही है, लेकिन युवक का कोई पता नहीं लग सका है. पानी में बहा युवक गुजरात में सेंटिंग के काम में मजदूरी करता है. वहीं उसके 5 बच्चे है, जिसमें 3 बेटे और 2 बेटियां है.
ये भी पढ़ें- खुशखबरी! बीकानेर से दिल्ली वाया जयपुर फ्लाइट अब हफ्ते में 3 दिन होगी संचालित
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!