डूंगरपुर: हंगामेदार रही नगरपरिषद की बैठक, BTP पार्षदों ने वार्ड में काम नहीं करवाने के लगाए आरोप
Dungarpur News: राजस्थान के डूंगरपुर नगरपरिषद की साधारण सभा की बैठक सभापति अमृतलाल कलासुआ की अध्यक्षता और सांसद कनकमल कटारा की मौजदूगी में नगरपरिषद सभागार में आयोजित हुई और साधारण सभा की बैठक काफी हंगामेदार रही.
Dungarpur News: राजस्थान के डूंगरपुर नगरपरिषद की साधारण सभा की बैठक सभापति अमृतलाल कलासुआ की अध्यक्षता और सांसद कनकमल कटारा की मौजदूगी में नगरपरिषद सभागार में आयोजित हुई. 6 माह हुई साधारण सभा की बैठक काफी हंगामेदार रही. बैठक में बीटीपी की महिला पार्षदों ने उनके वार्ड में काम नहीं करवाने के आरोप लगाए तो वहीं भाजपा सहित अन्य पार्षदों ने अतिक्रमण और निर्माण स्वीकृति के मामले में नगरपरिषद को घेरने का काम किया है.
डूंगरपुर नगरपरिषद सभागार में आयोजित नगरपरिषद की साधारण सभा की बैठक में नगरपरिषद सभापति और अधिकारी पार्षदों के निशाने पर रहे. इस दौरान शहर के वार्ड संख्या 6 की बीटीपी पार्षद हरजाना और वार्ड संख्या 7 की बीटीपी पार्षद प्रियंका रोत ने सभापति अमृतलाल कलासुआ पर विकास कार्यों में भेदभाव करने और उनके वार्ड में काम नहीं करवाने के आरोप लगाए. विरोध करती हुई दोनों पार्षद मंच के पास पहुंच गई और सभापति अमृतलाल कलासुआ को जमकर सुनाई. बैठक में भाजपा पार्षदों सहित अन्य पार्षदों ने शहर में नगरपरिषद की जमीन पर हो रहे अतिक्रमणों और निर्माण स्वीकृति मामले में भी सभापति और अधिकारियों को घेरा है.
पार्षदों ने कहा कि नगरपरिषद की कई बीघा भूमि पर अतिक्रमण हो रहे है, लेकिन उन अतिक्रमणों को हटाया नहीं जा रहा है. वहीं शहर में निर्माण स्वीकृति के अर्पुव नक़्शे के तहत काम नहीं हो रहे है. वहीं कई जगहों पर तो निर्माण स्वीकृति ही नहीं है, लेकिन पार्षदों की शिकायतों के बावजूद नगरपालिका के कार्मिको की मिलीभगत के चलते निर्माण कार्य धड़ल्ले से चल रहे है.
यह भी पढ़ें - Nagaur News: 6 डिग्री पर अटका पारा, इन जिलों में हो सकती है बारिश
बैठक में एजेंडे में शामिल 9 प्रस्तावों पर भी चर्चा की गई, जिसमें हाउसिंग बोर्ड की कॉलोनी में मूलभूत सेवाओं का कार्य हाउसिंग बोर्ड द्वारा ही करवाए जानें, सीएम जन आवास योजना के अंतर्गत निर्मित फ्लेट्स को लाभार्थियों को उपलब्ध करवाने, लाइन मेन, प्लम्बर और हेल्पर का पद सृजित करने, परिषद की निजी भूमि पर हो रहे अतिक्रमणों को हटाने, नियमित कार्मिकों को नियमानुसार रियायती दरो पर भूखंड देने के प्रस्तावों पर चर्चा कर उन प्रस्तावों का अनुमोदन किया गया, वहीं बैठक में स्वच्छता सर्वेक्षण 2022-23 पर भी विचार-विमर्श किया गया है.
Reporter: Akhilesh Sharma
खबरें और भी हैं...
भगवान से शादी करने वाली पूजा सिंह खेत में खुलेआम चला रही बंदूक, आप भी देखें वीडियो
राजस्थान के इस गांव में सबका एक ही सरनेम, ना कोई हिंदू ना कोई मुसलमान