Dungarpur News: डूंगरपुर जिले के वरदा थाना पुलिस का अजब खेल सामने आया है. वरदा थानाधिकारी सुनील चावला ने आज सुबह थाने के सामने से गुजर रही अवैध बजरी से भरी 6 ट्रैक्टर  ट्रॉलियों को पकड़ा था. लेकिन कुछ देर बाद बिना कार्रवाई के ही थानेदार साहब ने उन ट्रेक्टर ट्रॉलियों को छोड़ दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मामले के अनुसार वरदा थाना पुलिस ने आज सुबह थाने के बाहर से गुजर रही बजरी से भरी 6 ट्रैक्टर ट्रॉली को रुकवाया था. वही बजरी परिवहन संबंधी दस्तावेज नहीं होने पर थानाधिकारी सुनील चावला ने दो ट्रेक्टर ट्रॉली को थाने के सामने खड़ा करवाया था. वहीं 4 ट्रेक्टर ट्रॉली को थाने के पास स्कूल के बाहर खड़ा करवाया था.


लेकिन बजरी के अवैध परिवहन के बावजूद थानेदार साहब ने बिना कार्रवाई के ही सभी ट्रैक्टर - ट्रॉली को छोड़ दिया. ऐसे मे पुलिस की कार्यशैली पर बड़े सवाल खड़े हो रहे है. सवाल ये उठता है कि क्या थानेदार साहब की बजरी माफिया से हो कोई सेटिंग हो गई या किसी राजनैतिक दबाव के चलते बजरी से भरी ट्रेक्टर - ट्रॉलियां छोड़नी पड़ी.  खैर अब देखने वाली बात होगी कि एसपी मोनिका सैन मामले में क्या कार्रवाई करती है.