डूंगरपुर: मौसम का मिजाज बदला, बादलों की गर्जना, तेज तूफान के साथ बारिश और ओले गिरे
डूंगपुर न्यूज: डूंगरपुर में मौसम का मिजाज बदला गया. बादलों की गर्जना, तेज तूफान के साथ बारिश और बेर के आकार के ओले गिरे. ग्रामीण क्षेत्रों में पेड़ गिर गए.
Dungarpur: डूंगरपुर जिले में दोपहर बाद आज अचानक मौसम का मिजाज बदल गया. आसमान में घनघोर काले बादल छा गए. बादलों की तेज गर्जना होने लगी. आसमान में बिजली कड़कने लगी. तेज तूफान के साथ बारिश का दौर शुरू हुआ और फिर उसके बाद बेर के आकार के ओले भी गिरे. जिससे मोसम सुहावना हो गया. हालांकि ग्रामीण क्षेत्रों में कई जगह पेड़ भी धराशाही हो गए.
दोपहर होते-होते सड़कों पर सन्नाटा
डूंगरपुर शहर के साथ ही गांवों में आज रविवार को सुबह से तेज गर्मी का असर देखने को मिला. आसमान से सूरज की तेज किरणों से लोग बेहाल रहे. दोपहर होते-होते सड़कों पर सन्नाटा सा पसरा रहा. लेकिन दोपहर करीब ढाई बजते ही आसमान में काले बादल मंडराने लगे. इससे दिन में अंधेरे का अहसास होने लगा. कुछ देर बाद तेज तूफान शुरू हो गया और उसके साथ ही बारिश का दौर भी शुरू हो गया.
बारिश के साथ गिरे ओले
इधर बारिश के साथ ही कुछ समय के लिए बेर के आकार के ओले भी गिरे. करीब 10 मिनट तक तेज बारिश के बाद बारिश की रफ्तार धीमी हो गई. लेकिन बारिश के साथ ही बिजली कड़कने और बादलों की गर्जना होती रही. वही तेज हवाओं की वजह से ग्रामीण क्षेत्रों में कई जगह पेड़ व उनकी डालियां भी गिर गई. शहर के महारावल स्कूल के सामने, कलेक्ट्रेट के पास न्यू कॉलोनी में पेड़ व उनकी डालियां गिर गई. जिससे लोगों में भी डर का अहसास रहा. वहीं बारिश की वजह से मौसम सुहावना हो गया. लोगो को दिनभर की गर्मी से भी राहत मिली.
दूल्हा-दुल्हन की एक गलती से हुआ कांड, पूरा सोशल मीडिया देख रहा सुहागरात का Video
'खुला है मेरा पिंजरा' गाने पर नाचे दूल्हा-दुल्हन, स्टेप्स देख रिश्तेदारों को आया पसीना
करौली: पर्यावरण जागरूकता और संरक्षण को लेकर रैली,एडीएम ने दिखाई हरी झंडी