डूंगरपुर बनेगा हरा -भरा, वन विभाग जल्द लगाएगा 10 लाख 50 हजार पौधे
Dungarpur News: डूंगरपुर जिले को और हरा भरा बनाने को लेकर वन विभाग की ओर से 16 नर्सरियों में 10 लाख 50 हजार पौधे तैयार किए गए हैं. वहीं डूंगरपुर, आसपुर, बिछीवाड़ा, चिखली, दोवड़ा, गलियाकोट, झौथरी, साबला, सागवाड़ा व सीमलवाड़ा ढाई लाख पौधे लगाने का लक्ष्य है.
Dungarpur News: डूंगरपुर जिले को और हरा भरा बनाने को लेकर वन विभाग की ओर से 16 नर्सरियों में 10 लाख 50 हजार पौधे तैयार किए गए हैं. जिसके तहत ढाई लाख पौधे पंचायतो को 50 हजार पौधे निकायों को वितरित किये जायेंगे वही शेष पौधों को आम लोगो को वितरण करने के साथ वन विभाग वन क्षेत्र में लगाएगा.
यह भी पढ़ेंः जयपुर - पुष्य नक्षत्र में हुआ मोती डूंगरी के गणेश जी का पंचामृत अभिषेक, स्नान के बाद फूल बंगले में किया विराजमान
डूंगरपुर जिले के उप वन संरक्षक रंगा स्वामी ने बताया कि राज्य वन नीति 2023 के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए वन क्षेत्रों के बाहर पौधरोपण कर हरे-भरे क्षेत्र को विकसित किया जाएगा| योजना के तहत डूंगरपुर जिले में 10 लाख 50 हजार पौधो के रोपण का लक्ष्य है. इसमें से डूंगरपुर नगर परिषद् में 31 हजार व सागवाड़ा नगर पालिका 19 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य है. वहीं डूंगरपुर, आसपुर, बिछीवाड़ा, चिखली, दोवड़ा, गलियाकोट, झौथरी, साबला, सागवाड़ा व सीमलवाड़ा ढाई लाख पौधे लगाने का लक्ष्य है.
यह पौधे किये तैयार
वन विभाग के उप वन संरक्षक रंगा स्वामी ने बताया कि, विभाग की ओर से 16 नर्सरी में अलग-अलग तरह के पौधे तैयार किये गए है. इसमें सागवान, अर्जून, अशोक, आम, कचनार, खैर, गुलमोर, चंदन, जलकरंज, जामुन, नीम, पपीता, पारस पीपल, आमलताश, अमरुद, अनार, ईमली, खिरनी, पीपल, बहेड़ी, बरगद, सेमल, हवन, बिलपत्र, बांस, बैर, महुआ, मीठा नीम, शीशम, सेहजन सहित कई छायेदार व फलदाय पौधे तैयार करवाए गए है.
पौधें लगाकर करे जिले का हरा भरा
उप वन संरक्षक रंगा स्वामी ने बताया कि आम लोगों, कृषकों, पर्यावरण प्रेमी, निजी व व्यवसयिक संस्थाए व औद्योगिक ईकाई के क्षेत्र से जूड़े लोग भी पौधशाला से कम दरों पर पौधें ले सकते है. नर्सरी में छह माह व 12 माह दोनों तरह के पौधें उपलब्ध है.
यह भी पढ़ेंः Dholpur News:नशे में धुत ट्रक चालक ने सड़क पर मचाया उत्पात, पहले कचरा वाहन को ठोका फिर सांड को मार दी टक्कर