Dungarpur News: डूंगरपुर जिले के वरदा थाना क्षेत्र के थैयाता गांव में दो दिन पहले सड़क हादसे में मृत मिले युवक की आज पहचान हो गई. युवक की पहचान होने के बाद परिजन जिला अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचे, जहां पर पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. वहीं रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

थैयाता गांव के रंगोत फला निवासी रामलाल पिता हलीया रोत ने पुलिस को रिपोर्ट देकर बताया कि 26 दिसंबर की शाम को उसका बेटा बसंतलाल डूंगरपुर से रोडवेज बस में बैठकर घर आने के लिए निकला था. गोलआंबा बस स्टैंड पर बस से उतरने के बाद बसंतलाल पैदल घर की ओर आ रहा था.


इस दौरान थईयाता पुल के पास आंतरी गांव की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक ने बसंतलाल को टक्कर मार दी, जिससे बसंतलाल को गंभीर चोटे आई और उसके मौके पर ही मौत हो गई थी. मृतक के शरीर से पहचान संबंधी दस्तावेज नहीं मिलने पर पुलिस पिछले 2 दिन से शव की पहचान करने के प्रयास कर रही थी.


वहीं आज मृतक की पहचान होने पर पुलिस ने परिजनों को सूचना दी और परिजन जिला अस्पताल की मोर्चरी पहुंचे. परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है. वहीं पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.