Dungarpur News: गौ सेवा संकल्प अभियान के तहत 4 ट्रैक्टर चारा लेकर गौशाला लोग पहुंचे. दिवाली के बाद गोवर्धन पूजा के दिन से गौ सेवा संकल्प की शुरुआत की गई.
Trending Photos
Dungarpur News: डूंगरपुर जिले में गौ सेवा संकल्प अभियान से जुड़े लोग आज 4 ट्रैक्टर चारा लेकर भंडारिया गौशाला पहुंच गए. गायों के चारा आते ही गौशाला की गाये भी दौड़कर आ गई. गौ सेवकों ने जयकारे लगाए और गायों के लिए आगे भी चारे पानी के इंतजाम पर जोर दिया.
गायों के लिए चारे पानी की कमी देखकर लिया संकल्प
गौ सेवा संकल्प को लेकर चल रहे केशव पंड्या ने बताया कि एक बार भंडारिया गौशाला में आने का कार्यक्रम हुआ था. उस समय गायों के लिए चारे पानी की कमी देखकर गौ माता के लिए बीड़ा उठाने का संकल्प लिया.
गोवर्धन पूजा के दिन से गौ सेवा संकल्प की शुरुआत
उन्होंने कहा कि दिवाली के बाद गोवर्धन पूजा के दिन से गौ सेवा संकल्प की शुरुआत की. जिसमें 2 से 5 पुले चारा दान संकल्प चलाया. वसी गांव से शुरू हुए इस संकल्प से पास के ओडवाडिया, धावडी, पुनाली समेत कई गांवों और शहर से लोग जुड़ते गए.
अभियान से 1 हजार से ज्यादा सदस्य जुड़े
लोगों ने गौ सेवा के लिए अपनी स्वेच्छा से चारे के लिए दान दिया. अभियान से 1 हजार से ज्यादा सदस्य जुड़ गए और उससे मिलने वाली दान राशि से गायों के लिए चारा लिया. पहले 1 ट्रैक्टर चारा दिया गया था. इसके बाद आज रविवार को सभी गांवों के लोग मिलकर 4 ट्रैक्टर चारा लेकर वसी हनुमान जी मंदिर से डूंगरपुर पहुंचे.
आगे भी जारी रहेगा अभियान
भंडारिया गौ शाला में चारों ट्रैक्टर भरे चारे को दे दिया. वहीं चारे से भरे ट्रैक्टर आते ही गाये भी दौड़ने लगी. केशव पंड्या ने बताया कि गायों के चारे पानी के लिए आगे भी संकल्प अभियान जारी रहेगा और गायों के लिए सालभर के लिए चारे का इंतजाम किया जा रहा है.
ये भी पढ़िए