Dungarpur News: डूंगरपुर जिले में एसपी मोनिका सेन के निर्देशन में चलाए जा रहे ऑपरेशन एंटीवायरस के तहत साइबर थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. साइबर थाना पुलिस ने एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर ठगी करने वाले 8 शातिर ठगो को गिरफ्तार किया है वही उनके कब्जे से 18 मोबाइल, फर्जी सिम कार्ड और एटीएम कार्ड भी बरामद किए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

साइबर पुलिस थाने के थानाधिकारी गिरधारी सिंह ने बताया कि जिलेभर में साइबर ठगो के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी दौरान मुखबिर के जरिए पुलिस को सूचना मिली कि कोतवाली थाना क्षेत्र में भंडारिया गौशाला के पास कुछ युवक मोबाइल लेकर बैठे हैं और चैटिंग कर रहे हैं. सूचना मिलने के बाद साइबर थाने की टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि 10 युवक मोबाइल पर बातें और चैटिंग कर रहे थे. 


मोबाइल चेक करने और पूछताछ करने पर सामने आया कि सभी 10 युवक एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर देशभर में लोगों से चैट कर रहे थे और लड़कियां उपलब्ध कराने के नाम पर उनसे राशि ऐंठ रहे थे. जिस पर पुलिस ने मौके से 8 युवकों को गिरफ्तार किया वहीं 2 बाल अपचारियों को भी डिटेन किया. 


पुलिस ने बड़ौदा आसपुर निवासी पंकज पाटीदार और दिलीप पाटीदार, जसपुर बड़ौदा निवासी दर्शील पुरी गोस्वामी, रायना बड़ौदा निवासी मनीष पाटीदार, जसपुर साबला निवासी रोहित पाटीदार और रमेश पाटीदार, रायना दोवड़ा निवासी नरेश पाटीदार और भरत पाटीदार को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों से 18 मोबाइल, फर्जी सिम कार्ड और एटीएम कार्ड सहित एक कर भी जब्त की है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ें- Jaipur Gas Leak: हाईवे अग्निकांड में मामा-भांजे की की दर्दनाक दास्तां, आंखों-देखी सुन कांप जाएगा कलेजा... 

Jaipur Gas Tank Fire: तीन पेट्रोल पंप और स्कूल के पास 18 टन एलपीजी गैसे से हुआ था चिथडें उड़ा देने वाला ब्लास्ट, टल गया और भी बड़ा हादसा...

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!