डूंगरपुर में अवैध खनन और परिवहन का कारोबार, डेढ़ साल में की गईं 195 कार्रवाइयां
डूंगरपुर खनिज विभाग ने खनिजों के अवैध खनन, परिवहन और भंडारण के खिलाफ डेढ़ साल में 195 कार्रवाई की है, जिसमें विभाग ने ढाई करोड़ से अधिक का जुर्माना वसूला है. वहीं, मामले में 15 एफआईआर भी दर्ज की गई है.
Dungarpur: डूंगरपुर जिले में खनिजों का अवैध खनन और उनका अवैध परिवहन का कारोबार बढ़ रहा है. डूंगरपुर खनिज विभाग की ओर से पिछले डेढ़ साल में की गई कार्रवाईया इसी ओर इशारा कर रही है.
डूंगरपुर खनिज विभाग ने खनिजों के अवैध खनन, परिवहन और भंडारण के खिलाफ डेढ़ साल में 195 कार्रवाई की है, जिसमें विभाग ने ढाई करोड़ से अधिक का जुर्माना वसूला है. वहीं, मामले में 15 एफआईआर भी दर्ज की गई है.
यह भी पढे़ं- Udaipur Murder Case: उदयपुर मर्डर पर CM अशोक गहलोत की लोगों से बड़ी अपील
डूंगरपुर जिला अरावली पर्वतमाला के बीच स्थित है और बेशकीमती खनिज संपदाओं से संपन्न है लेकिन खनिज माफिया इन संपदाओं का अवैध खनन और परिवहन करते हुए अपनी जेबें भरने में लगे हैं हालाकि खनिज विभाग इन खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई भी करता आ रहा है.
क्या कहना है सहायक अभियंता दिलीप सुथार का
डूंगरपुर जिले के खनिज विभाग के सहायक अभियंता दिलीप सुथार ने बताया कि डूंगरपुर जिले में अवैध के खिलाफ खनिज विभाग सख्त है. पिछले डेढ़ साल में अवैध खनन, खनिजों के अवैध परिवहन और भंडारण के खिलाफ कार्रवाईया भी की गई हैं. उन्होंने बताया कि वर्ष 2021-22 में खनिज विभाग की ओर से 172 प्रकरण बनाए गए थे, जिसमें अवैध खनन के 25 प्रकरण और अवैध परिवहन के 143 प्रकरण और भंडारण के 4 प्रकरण बनाए गए थे. वहीं, इन प्रकरणों में खनिज विभाग ने खनन माफियाओ से 2 करोड़ 18 लाख 85 हजार का जुर्माना वसूला है.
10 खनिज माफियाओं के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज
इधर 10 खनिज माफियाओं के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवाई गई है. इसी तरह खनिज विभाग ने वर्ष 2022-23 में भी पुलिस, परिवहन और राजस्व विभाग की टीम के साथ मिलकर कार्रवाई की गई है, जिसमें अभी तक 23 प्रकरण बनाए गए हैं. इन प्रकरणों में खनिज विभाग ने 23 लाख 60 हजार रुपये का जुर्माना वसूलने की कार्रवाई की है. वहीं, 5 मामलों में एफआइआर भी दर्ज करवाई गई है. डूंगरपुर जिले के खनिज विभाग के सहायक अभियंता दिलीप सुथार ने बताया कि ये कार्रवाई ज्यादातर क्वार्ट्ज पत्थर, बजरी, चुनाई पत्थर जेसे खनिजों के अवैध खनन और परिवहन भी की गई है.
बहरहाल डूंगरपुर खनिज विभाग के अधिकारी उनके द्वारा अवैध खनन और खनिज के अवैध परिवहन पर की गई कार्रवाईयों को गिना रहे हैं. वहीं, इन कार्रवाईयों से खनिज विभाग को राजस्व भी प्राप्त हुआ है लेकिन डेढ़ साल में खनिज विभाग की ओर से बनाये गए 195 प्रकरण जिले में खनिज के अवैध खनन व अवैध परिवहन के बढ़ते कारोबार की ओर भी इशारा कर रहे हैं.
Reporter- Akhilesh Sharma
यह भी पढे़ं- Udaipur Murder Case: उदयपुर मर्डर केस है बड़ी खतरे की घंटी, भारत में पांव पसार रहा ISIS
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.