Chaurasi: डूंगरपुर जिले के धंबोला थाना क्षेत्र के सीमलवाड़ा कस्बे की रावल बस्ती से लापता युवक का शव घर से 50 फीट दूरी पर स्थित एक कुएं में मिलने पर सनसनी फैल गई. युवक पिछले 5 दिन से लापता था. इधर मृतक के परिजनों ने युवक की मौत पर संदेह जताया है. धंबोला थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जिले के धंबोला थाने के थानाधिकारी हजारीलाल मीणा ने बताया कि थाना क्षेत्र के सीमलवाड़ा कस्बे की रावल बस्ती निवासी 22 वर्षीय अरविंद पुत्र कन्हैयालाल रावल सीमलवाड़ा में एक गेराज में कार्य करता था. 


अरविंद 21 अगस्त की शाम को घर से निकला था, जिसके बाद अरविंद वापस अपने घर नहीं लौटा था. परिजन 21 अगस्त की रात से अरविंद की तलाश कर रहे थे लेकिन अरविंद का कोई सुराग नहीं लगा था. परिजनों ने धंबोला थाने में अरविंद की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करवाई थी. 


इधर, कल शाम को अरविंद का शव उसके घर से करीब 50 फीट दूरी पर स्थित एक कुएं में तैरता हुआ मिला. सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और लोगों की भीड़ भी जमा हो गई. परिजनों ने मामले की सूचना धंबोला थाना पुलिस को दी. 


सूचना पर धंबोला थाने के थानाधिकारी हजारीलाल मीणा मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे. पुलिस ने लोग की मदद से कुएं में तैर रहे युवक के शव को बाहर निकलवाया. काफी दिनों तक पानी में रहने से युवक का शव पूरी तरह से गल चूका था और बदबू मार रहा था. पुलिस ने शव को डूंगरपुर जिला अस्पताल में रखवाया. 


मृतक युवक के परिजनों ने युवक की मौत पर संदेह जताया है. फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है. वहीं, परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 


Reporter- Akhilesh Sharma


 डूंगरपुर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें. 


अन्य खबरें


बागीदौरा: जुआ सट्टे पर पुलिस की कार्रवाई, 9 जुआरी गिरफ्तार, 38 हजार रुपये बरामद


इंस्टाग्राम पर युवक से हुई दोस्ती, दिया नौकरी का झांसा, फिर दोस्तों के साथ मिलकर किया रेप