Sagwara: डूंगरपुर पुलिस की स्पेशल टीम ने बीती रात चितरी थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग जगह ढाबों पर दबिश देते हुए अवैध रूप से शराब परोसने के खिलाफ कार्रवाई की है. पुलिस ने दोनों ढाबों से भारी मात्रा में शराब जब्त की है. वहीं एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं दो आरोपी मौके से फरार हो गए. मामले में चितरी पुलिस ने आबकारी अधिनियम में केस दर्ज किया है. वहीं फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डूंगरपुर जिले की जिला पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा डूडी ने बताया कि जिले के अवैध शराब तस्करी, अवैध रूप से शराब बेचने के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के तहत चितरी थाना क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर ढाबों और होटलों पर अवैध रूप से शराब परोसने की शिकायत मिली थी. शिकायत मिलने के बाद पुलिस की स्पेशल टीम से हैड कांस्टेबल अरविंद सिंह, हैड कांस्टेबल राजकुमार, कॉन्स्टेबल राकेश, अंकित त्रिवेदी और जयदीप ने चितरी थाना क्षेत्र में कार्रवाई के लिए पहुंची.


पुलिस की स्पेशल टीम ने पहले चितरी थाना क्षेत्र के खुमानपुर गांव में एक ढाबे पर दबिश दी. इस दौरान ढाबे पर लोगों को अवैध रूप से शराब परोसी जा रही थी. पुलिस की टीम को देखकर ढ़ाबा संचालक नीलेश पुत्र सुरेश कलाल निवासी खुमानपुर मौके से फरार हो गया. वहीं पुलिस की स्पेशल टीम ने मौके से मुकेश पुत्र वीरमल मीणा निवासी पारडा मेहता को हिरासत में लिया. इधर, टीम ने ढाबे में अवैध रूप से रखे विभिन्न ब्रांड के 153 पव्वे, 98 बियर की बोतल और टिन जब्त किए. 


वहीं इसके बाद पुलिस की स्पेशल टीम ने चितरी कस्बे में एक अन्य ढाबे पर दबिश दी. यहां भी अवैध से टेबल पर शराब परोसी जा रही थी. पुलिस को देखकर ढाबा संचालक शिव नारायण सिंह राठौड़ निवासी रातड़िया फरार हो गया. पुलिस ने ढाबे से विभिन्न ब्रांड के 51 पव्वे और 5 बोतल बियर जब्त की. इधर, कार्रवाई के बाद पुलिस की स्पेशल टीम ने जब्त शराब व एक आरोपी को चितरी पुलिस के सुपुर्द किया. चितरी पुलिस ने आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं अन्य दो आरोपियों की तलाश की जा रही है.


Reporter: Akhilesh Sharma


जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.


यह भी पढ़ेंः 


Dhanteras 2022: धनतेरस पर करें धनिया से ये छोटा सा उपाय, पलट के रख देगी आपकी पूरी जिंदगी..



Diwali 2022: देश में सबसे पहले महाकाल मंदिर में मनेगी दिवाली, फुलझड़ियों से की जाएगी बाबा की आरती