Dungarpur: डूंगरपुर जिले में इंस्पेक्टर राज से परेशान व्यापारी अब लामबंद हो रहे हैं, बैठक में व्यापारियों ने इंस्पेक्टर राज के प्रति नाराजगी जताई वही इस मौके पर अध्यक्ष केके गुप्ता ने कहा कि जो पार्टी या उम्मीदवार व्यापारी हित की बात करेगा उसे चेंबर अपना समर्थन देगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डूंगरपुर जिले के सबसे बड़े व्यापारी संगठन चेंबर ऑफ कॉमर्स की बैठक चेंबर अध्यक्ष केके गुप्ता के निवास पर आयोजित हुई.बैठक में मौजूद व्यापारियों को संबोधित करते हुए अध्यक्ष केके गुप्ता ने कहा कि व्यापारी वर्ग सरकार के हर आदेश की पालना करते हुए सरकार का सहयोग करता है,लेकिन सरकार के नुमाइंदे आए दिन जांच और अभियान का हवाला देते हुए व्यापारियों को परेशान करते है. 


इसके अलावा व्यापारियों की मांगों को लेकर एक भी जनप्रतिनिधि सरकार या मंत्रियों तक बात नही पहुंचाता है ऐसे में अब चुनावी साल में व्यापारी भी ऐसे जनप्रतिनिधियों को आइना दिखाएगा.


गुप्ता ने कहा कि डूंगरपुर का व्यापारी वर्ग एकजुट है और आगामी विधानसभा चुनाव में जो प्रत्याशी व्यापारियों की पीड़ा को समझ कर उसके समाधान की बात करेगा उसे ही चेंबर ऑफ कॉमर्स अपना समर्थन देगा.


ये भी पढ़ें- सीकर पहुंचे सत्यपाल मलिक ने राजे की पैरवी, कहा- CM उम्मीदवार बनी तो BJP के जीत के चांस ज्यादा