आसपुर: बेणेश्वर त्रिवेणी संगम से पवित्र जल लेकर पहुंचे कावड़ियें, भगवान शिव का किया जलाभिषेक
इसी को लेकर बेणेश्वर त्रिवेणी संगम से पवित्र जल लेकर सैकड़ों कावडियें आज डूंगरपुर पहुंचे.
Dungarpur: जिले के आसपुर में गुजरात पंचाग के अनुसार वागड़ अंचल में सावन का आज पहला सोमवार है. इसी को लेकर बेणेश्वर त्रिवेणी संगम से पवित्र जल लेकर सैकड़ों कावडियें आज डूंगरपुर पहुंचे. कावडियों ने कांवड़ के साथ शहर में जुलुस निकाला और शहर के धनेश्वर महादेव मंदिर में भगवान शिव का जलाभिषेक किया. इस दौरान कांवडियो ने सुख-शान्ति व समृद्धि के कामना के साथ डूंगरपुर में अच्छी बारिश की कामना की.
प्रदेश के वागड़ अंचल को छोड़कर अन्य क्षेत्र में आज सावन का तीसरा सोमवार है जबकि गुजरात पंचाग के अनुसार वागड़ अंचल के डूंगरपुर जिले में आज सावन का पहला सोमवार है. सावन के पहले सोमवार के तहत जिले के आसपुर विधानसभा क्षेत्र में स्थित बेणेश्वर धाम में सोम-माही व जाखम त्रिवेणी संगम से पवित्र जल लेकर कांवडियों का जत्था पैदल-पैदल डूंगरपुर शहर में पहुंचा. डूंगरपुर शहर की सीमा में पहुंचने के बाद कांवडियों ने कांवड़ के साथ जुलुस निकाला, जुलुस नया बस स्टैंड से रवाना हुआ जो की शास्त्री मार्ग, तहसील चौराहा, गेपसागर की पाल, नगरपरिषद होते हुए सोनिया चौक और फिर धनेश्वर महादेव मंदिर पहुंचा. इस दौरान धनेश्वर महादेव मंदिर में कांवडियों ने भगवान शिव का सावन के सोमवार के मौके पर जलाभिषेक किया. इस दौरान कांवडियों के बम-बम भोले, हर-हर महादेव के जयकारों से शिवालय गूंज उठा.
Reporter - Akhilesh Sharma
यह भी पढ़ें: कुचेरा में बीजेपी अध्यक्ष सतीश पूनिया बोले- अगामी विधानसभा चुनाव में जनता बदलाव के लिए वोट करेगी
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें