Dungarpur big Accident : डूंगरपुर में रक्षा बंधन के दिन बड़ा सड़क हादसा हुआ है, तीन बाइक सवारों की मौतजबकि घायल एक युवक को मामूली चोटें आने से भाग गया. पुलिस ने तीनों के शव को अस्पताल के मोर्चरी में रखवाए.वहीं, पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपर्द कर दिए गए हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दोवड़ा थानाधिकारी भानुप्रताप सिंह ने बताया की वक्ता पुत्र खेमजी ननोमा मीणा निवासी बटिकड़ा की और से रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है. वक्ता ने बताया की बुधवार रात के समय उसका बेटा प्रवीण ननोमा घर पर मेहमान आए रिश्तेदार सतीश पुत्र गटू कटारा मीणा निवासी सिदडी खेरवाड़ा को उसके घर छोड़ने जा रहा था.


 बाइक उसका बेटा प्रवीण चला रहा था. दोवड़ा पंचायत समिति के सामने जाते ही डूंगरपुर की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी की बेटा प्रवीण ननोमा,रिश्तेदार सतीश कटारा,दूसरी बाइक पर सवार रोशन पुत्र कालू कनिपा ओर एक अन्य युवक नीचे गिर गए.तीन युवकों के हाथ पैर और सिर पर गंभीर चोटें आई और लहूलुहान हो गए.


 मामूली चोटें आने से भाग गया


वहीं, दूसरी बाइक चालक को मामूली चोटें आने से भाग गया. घटना के बाद मौके पर लोग इकट्ठे हो गए. दोवड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची.एंबुलेंस से तीनों को अस्पताल लेकर गए. जहां डॉक्टर ने जांच के बाद तीनो को डूंगरपुर अस्पताल लेकर गए.


 जांच के बाद तीनों को मृत घोषित कर दिया


डॉक्टरों ने जांच के बाद तीनों को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद तीनों के शव को अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया.आज परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने एक्सीडेंट का केस दर्ज कर लिया है. वहीं, पुलिस ने तीनों के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.फिलहाल पुलिस घटना को लेकर जांच कर रही है.


ये भी पढ़ें- सीएम अशोक गहलोत का बड़ा बयान, कहा- ज्यूडिशियरी दबाव में, संविधान की धज्जियां उड़ रही