Sagwara: डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा क्षेत्र में माही नदी में हो रहे अवैध बजरी खनन के खिलाफ डूंगरपुर खनिज विभाग ने कार्रवाई की है. खनन विभाग ने मौके से अवैध बजरी खनन करते एक जेसीबी और एक ट्रेक्टर-ट्रोली को जब्त किया है. हालांकि बजरी माफियाओं को इसकी जानकारी पहले ही लग गई थी, जिसके चलते कोई बड़ी कार्रवाई नहीं हो सकी. फिलहाल खनिज विभाग ने दोनों वाहन मालिको पर 2 लाख 90 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: केंद्र सरकार के 8 वर्ष पूरे होने पर सागवाड़ा में आयोजित हुआ गरीब कल्याण कार्यक्रम


डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा उपखंड क्षेत्र में माही नदी में हो रहे बजरी के अवैध खनन को लेकर डूंगरपुर खनिज विभाग ने बुधवार को कार्यवाही की है. खनिज विभाग डूंगरपुर के एम ई दिलीप सुथार और फोरमेन जसवंत सिंह ने डूंगरपुर-बांसवाडा की सीमा पर माही नदी में अवैध रूप से बजरी का खनन करते हुए एक जेसीबी और एक ट्रेक्टर-ट्रोली को जब्त किया है. डूंगरपुर बांसवाड़ा की सीमा से गुजर रही माही नदी में दिन रात बजरी का अवैध खनन लंबे समय से चलता आ रहा है. 


मीडिया में खबरें आने के बाद दोनों ही जिलों के खनन अधिकारी बुधवार को कार्यवाही के लिये माही नदी के तट पर पहुंचे थे. हालांकि की बजरी माफियाओं को इसकी जानकारी पहले ही लग गई थी जिसके चलते खनिज विभाग मौके पर कोई बड़ी कार्रवाई नहीं कर पाया. डूंगरपुर खनिज विभाग की टीम ने डूंगरपुर सीमा पर एक जेसीबी और एक ट्रेक्टर-ट्रोली को जब्त किया है. 


वहीं खनिज विभाग ने दोनों वाहन मालिकों पर 2 लाख 90 हजार का जुर्माना लगाया है. इधर भीलूडा से फलातेड़ से नदी की ओर जा रहे मार्ग पर नदी से निकाली गई बजरी का भंडारण भी किया गया है, लेकिन खनिज विभाग की ओर से भंडारण को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की गई. 


माही नदी में पिछले एक माह से दिन रात बजरी का खनन हो रहा था. 10 से अधिक जेसीबी और हीटाची मशीन लगे हुए थे. बजरी के अवैध खनन का खेल मिलीभगत से चल रहा था. इसी मिलीभगत का नतीजा था की खनिज विभाग की कार्रवाई होने की सुचना बजरी माफियाओं को पहले ही लग गई थी जिसके चलते खनिज विभाग की यह कार्रवाई  ऊंट के मूंह में जीरा जैसी ही साबित हुई है.


Reporter: Akhilesh Sharma


अपने जिले की खबरों को जानने के लिए यहां क्लिक करें