केंद्र की मोदी सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर सेवा सुशासन और गरीब कल्याण पखवाड़ा के तहत बीजेपी नगर मंडल सागवाड़ा द्वारा गरीब कल्याण कार्यक्रम आयोजित हुआ. इस दौरान सागवाड़ा नगर क्षेत्र के बूथों पर शहरी गरीब लाभार्थियों से संवाद स्थापित करते हुए इनका सम्मान किया गया.
Trending Photos
Sagwara: डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा में केंद्र सरकार के सफल और बेमिसाल 8 वर्ष पूर्ण होने पर सेवा सुशासन और गरीब कल्याण पखवाड़ा के तहत बीजेपी नगर मंडल सागवाड़ा द्वारा गरीब कल्याण कार्यक्रम आयोजित हुआ. इस दौरान सागवाड़ा नगर क्षेत्र के बूथों पर शहरी गरीब लाभार्थियों से संवाद स्थापित करते हुए इनका सम्मान किया गया.
गरीब कल्याण कार्यक्रम के तहत सागवाड़ा नगर के बूथ नंबर 118 और 119 में केंद्र की मोदी की सरकार की बेमिसाल योजनाओ पर लाभार्थियों से चर्चा की गई, जिसमें से लाभार्थियों ने जन धन खाते से लेकर कोरोना काल में महिलाओं के खाते में पैसे भिजवाने, मुफ्त कोरोना टीकाकरण करने, कोरोना काल में लॉकडाउन के संकट वाले समय मे गरीब कल्याण योजना के तहत महीने में दो बार मुफ्त अनाज उपलब्ध करवाने, उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत मुफ्त में गैस कनेक्शन दिलवाने, शौचालय निर्माण करवाने एवं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत साल में 6 हजार रुपये प्रति 4 महीनों में 2000 की किश्त के साथ किसानों को खाद बीज के लिये संबल देने जैसी कई योजनाओं के लिये प्रधानमंत्री का धन्यवाद दिया.
मोदी की जन कल्याणकारी योजनाओं की दी जानकारी
इसी कड़ी में वार्ड नंबर 34 में भागा डूंगर में जनजाति मोर्चा की चौपाल आहूत की गई, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए पूर्व पालिका अध्यक्ष सत्यनारायण सोनी, पूर्व पालिका अध्यक्ष बदामीलाल मेहता, नगर अध्यक्ष श्याम भट्ट और नेता प्रतिपक्ष हरीश सोमपुरा ने केंद्र की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और उपस्थित मातृशक्ति एवं कार्यकर्ताओ ने ध्वनि मत से अधिकांश योजनाओं का लाभ मिलने की बात कही. नगर महामंत्री मांगीलाल डामोर एवं वार्ड पार्षद रेखा कटारा ने भी संबोधित करते कहा कि गरीबों को मिलने वाली अधिकांश योजनाये केंद्र की मोदी सरकार की है और इसका ज्यादा से ज्यादा लाभ गरीबों को मिल रहा है और आने वाले समय में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नगर के गरीब पात्र लोगो को आवास उपलब्ध करवाया जाएगा, जिसके फ़ॉर्म भरे जा रहे हैं.
इस अवसर पर कांग्रेस के नगरपालिका बोर्ड द्वारा मनमाने एवं तानाशाही तरीके से पीढ़ियों से काबिज आदिवासियों की जमीनों को उनके हक से मरहूम करने की साजिशों की बात कही गई और जरूरत पड़ने पर आदिवासियों को उनकी जमीनों का हक दिलाने एवं उनकी जमीनों के पट्टे देने की बात कही गई और ऐसा नही करने पर तीव्र आंदोलन की चेतावनी जारी की गई.
Reporter- Akhilesh Sharma
यह भी पढे़ं- बाइक से लद्दाख घूमने जाने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब फ्री में मिलेंगी ये सुविधाएं
यह भी पढे़ं- Viral Video: लड़कों जैसी दिखने वाली इस लड़की पर फिदा हैं लाखों लोग, आप भी हो जाएंगे फैन
अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.