Dungarpur: गेहूं के कट्टों की आड़ में हो रही थी डोडा चूरा-अफीम की तस्करी, ड्राइवर समेत 2 तस्कर अरेस्ट
Dungarpur News: डूंगरपुर जिले की बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने गुजरात से सटे डूंगरपुर के रतनपुर बॉर्डर पर एक ट्रक से अवैध अफीम और डोडा चूरा जब्त किया है. वहीं, पुलिस ने ट्रक ड्राइवर समेत 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए अफीम ओर डोडा चूरा की कीमत करीब 3 लाख रुपये से ज्यादा बताई जा रही है. गेहूं के कट्टों की आड़ में डोडा-चूरा और अफीम की तस्करी की जा रही थी. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
नशे के कारोबार के खिलाफ अभियान
डूंगरपुर जिले के बिछीवाड़ा थानाधिकारी कैलाश सोनी ने बताया कि अवैध नशे के कारोबार के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत गुजरात से सटे डूंगरपुर के रतनपुर बोर्डर पर नाकेबंदी कर गाड़ियों की तलाशी शुरू कर दी.
ट्रक में गेंहू के कट्टे होना बताया
इस दौरान उदयपुर की तरफ से एक गुजरात नंबर का ट्रक आते हुए नजर आया. ट्रक को बॉर्डर पर रुकवाया. ट्रक में ड्राइवर समेत 2 लोग बैठे हुए थे. ट्रक में भरे सामान के बारे में पूछने पर वे दोनों घबरा गए. वहीं, ट्रक में गेंहू के कट्टे होना बताया.
ट्रक की तलाशी ली
जिस पर पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली. इस पर पुलिस ने ट्रक से डोडा चूरा ओर अफीम बरामद की. दोनों के पास परिवहन के कोई कागजात भी नहीं मिले. जिस पर पुलिस ने दोनो का वजन करवाया.
डोडा चूरा और अफीम की कीमत
वजन में डोडा चूरा 42 किलो और अफीम 380 ग्राम निकली, जिस पर पुलिस ने डोडा चूरा, अफीम और ट्रक को जब्त करते हुए एनडीपीएस एक्ट में ट्रक चालक नारायण और उसके साथी सुंदरलाल को गिरफ्तार कर लिया है, जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है. जब्त डोडा चूरा और अफीम की कीमत करीब 3 लाख रुपये बताई जा रही है.