Maha Kumbh Mela 2025: रेल मंत्रालय ने महाकुंभ मेले के दौरान यात्रियों को मुफ्त यात्रा की अनुमति दिए जाने के दावों का खंडन किया है. रेलवे ने ऐसी खबरों को 'निराधार' बताया है और कहा है कि ऐसा कोई प्रावधान मौजूद नहीं है. भारतीय रेलवे द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है, 'कुछ मीडिया आउटलेट्स ने ऐसी रिपोर्ट्स प्रसारित की हैं, जिनमें कहा गया है कि महाकुंभ मेले के दौरान यात्रियों को मुफ्त यात्रा की अनुमति दी जाएगी.'
रेलवे ने इन दावों को स्पष्ट रूप से नकारते हुए इन्हें 'पूरी तरह से निराधार और भ्रामक' करार दिया है. मंत्रालय ने इस बात पर जोर दिया कि भारतीय रेलवे के नियमों और विनियमों के तहत वैध टिकट के बिना यात्रा करना सख्त वर्जित है और यह अपराध है.
बयान में स्पष्ट किया गया, 'महाकुंभ मेले या किसी अन्य अवसर के दौरान मुफ्त यात्रा का कोई प्रावधान नहीं है.' रेलवे ने यह भी आश्वासन दिया कि वह इस आयोजन के दौरान यात्रियों को सुगम यात्रा अनुभव प्रदान करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है.
यात्रियों को समझाने की व्यवस्था
रेल मंत्रालय ने कहा, 'यात्रियों की अपेक्षित भीड़ को प्रबंधित करने के लिए विशेष होल्डिंग एरिया, अतिरिक्त टिकट काउंटर और अन्य आवश्यक सुविधाओं सहित पर्याप्त व्यवस्था की जा रही है.'
महाकुंभ मेला 2025 की तैयारी में, उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) शशि कांत त्रिपाठी ने घोषणा की कि यातायात प्रवाह को सुचारू बनाने के लिए प्रयागराज में 21 लेवल-क्रॉसिंग गेट हटा दिए जाएंगे. यह परियोजना एक बड़े बुनियादी ढांचे के उन्नयन का हिस्सा है, जिसकी अनुमानित लागत लगभग 450 करोड़ रुपये है.
ये भी पढ़ें- Prayag Kumbh: कुंभ में ड्यूटी से छुट्टी के लिए 700 पुलिसवालों ने बताई एक ही वजह, अधिकारियों के कान हुए खड़े!
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.