Rajasthan Crime: डूंगरपुर जिले की सदर थाना पुलिस ने 13 साल की नाबालिग के साथ दुष्कर्म और उसके नवजात की मौत के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. चार दिन पहले पेट दर्द की शिकायत पर परिजन नाबालिग को लेकर जिला अस्पताल आए थे. जहां उसके 8 माह के गर्भ के होने का पता चला था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


पीड़िता ने दिया था अर्ध विकसित बच्ची को जन्म 



अर्ध विकसित बच्ची को जन्म के बाद नवजात और उसकी 13 वर्षीय मां की मौत हो गई थी. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. 



पेट में दर्द होने पर ले जाया गया पीड़िता को अस्पताल



डूंगरपुर जिले के महिला उत्पीड़न अनुसंधान सेल के एडिशनल SP और जांच अधिकारी राजीव परिहार ने बताया कि थाना क्षेत्र की रहने वाली एक 13 साल की रेप पीड़िता गर्भवती थी. मंगलवार रात के समय रेप पीड़िता नाबालिग के पेट में अचानक दर्द होने लगा.



मृत बच्ची को दिया था पीड़िता ने जन्म



पुलिस ने बताया कि इस पर परिवार के लोग पीड़िता को तुरंत डूंगरपुर जिला अस्पताल लेकर आए थे.  डॉक्टर ने जांच के बाद उसे MCH में भर्ती कर दिया. रात के समय नाबालिग पीड़िता ने 8 महीने की अर्धविकसित बच्ची को जन्म दिया था लेकिन नवजात मृत पैदा हुई.



रेप पीड़िता की भी हो गई मौत



वहीं प्रसव के बाद नाबालिग रेप पीड़िता की भी मौत हो गई थी.  परिजनों ने सदर थाना पुलिस को रिपोर्ट देते हुए रेलडा गांव के मणिलाल पर मृतका के साथ रेप करने का संदेह जताया था.



मामले में आरोपी से पूछताछ जारी



पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू की. पुलिस ने मणिलाल को डिटेन कर पूछताछ की. पूछताछ में मणिलाल ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म की बात कबूल की. जिस पर पुलिस ने आरोपी मणिलाल को गिरफ्तार कर लिया है. जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है.