Rajasthan Crime: डूंगरपुर जिले के निठाउवा थाना क्षेत्र के ढाणी और वालाई गांव के बीच नदी किनारे एक पेड़ से लापता किशोरी का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. किशोरी 4 दिन पहले बकरियां चराने घर से निकली थी और वापस नहीं लौटी थी. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.  डूंगरपुर जिले के निठाउवा थानाधिकारी रघुवीर सिंह ने बताया, '' वालाई निवासी रूपा कलासुआ ने रिपोर्ट दी है. रिपोर्ट में बताया कि वह किसी काम से इंदौर गया हुआ था.  उसकी पत्नी और 3 बेटियां घर पर थी. 26 दिसंबर को उसकी बड़ी बेटी 16 वर्षीय आरती कलासुआ बकरियां चराने के लिए घर से निकली थी जो कि शाम तक वापस नहीं आई थी.



बेटी के घर नहीं आने की जानकारी पत्नी ने फोन पर उसे दी. बेटी की आसपास और रिश्तेदारी में भी तलाश की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा. ''



वहीं रूपा कलासुआ भी रविवार शाम को अपने घर लौटा. देर शाम को निठाउवा थाना पुलिस को ढाणी और वालाई गांव के बीच नदी के पास एक पेड़ से किसी लड़की के शव के लटके होने की सूचना मिली.



सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लड़की के शव को पेड़ से नीचे उतरवाया. मृतका की पहचान पुलिस ने वालाई गांव निवासी आरती के रूप में की. पुलिस ने मृतका के परिजनों को सूचना दी. रात को शव को डूंगरपुर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.  सुबह पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया. साथ ही मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.



ये भी पढ़िए


पिंकसिटी 'पावणों' से गुलजार, ट्रैवल ट्रेड के लिए गोल्डन वीक, 25 से 31 दिसंबर तक जयपुर पहुंच सकते हैं 5 लाख से ज्यादा पर्यटक


Rajasthan News: फ्लाइट संचालन में जयपुर एयरपोर्ट का दबदबा! टॉप 10 में शामिल, गोवा और लखनऊ एयरपोर्ट को छोड़ा पीछे