Dungarpur News: राजस्थान के डूंगरपुर जिले की कोतवाली थाना पुलिस द्वारा शहर में एक होटल चल रहे देह व्यापार के भंडाफोड़ मामले में डूंगरपुर डिप्टी तपेन्द्र मीणा ने पत्रकार वार्ता करते हुए मामले की जानकारी दी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने बताया कि होटल में देह व्यापार का गौरख धंधा पिछले चार माह से चल रहा था और कुछ दिन में लड़किया बदल जाती थी. मामले में पुलिस ने दो युवतियों के साथ होटल मैनेजर और दलाल को गिरफ्तार किया है. वहीं, एक नाबालिग लड़की को अधिग्रहित किया था. 


डूंगरपुर डिप्टी तपेन्द्र मीणा ने बताया कि एसपी श्याम सिंह को मिली सूचना पर कल रात को शहर के होटल लक्षदीप एन्क्लेव में दबिश देकर पीटा एक्ट में कार्रवाई की थी. पुलिस ने बोगस ग्राहक भेजकर देह व्यापार का खुलासा करते हुए दो युवतियों के साथ होटल मैनेजर व दलाल विनोद को गिरफ्तार किया था. 


वहीं, मामले में जांच की गई और आरोपियों से पूछताछ की गई. पूछताछ में सामने आया कि होटल मैनेजर व दलाल विनोद ने 6 माह पहले होटल को लीज पर लिया था और उसके बाद पिछले चार महीने से देह व्यापार का धंधा शुरू किया था. दलाल कुछ दिन में ही लड़किया बदल देता था. वहीं, दो दिन पहले ही नई लड़कियों को देह व्यापार के लिए बुलाया था. इधर मामले की जांच आसपुर डिप्टी रतनलाल चावला को दी गई है.   


पढ़िए डूंगरपुर की एक और खबर 
पावर बाइक से स्टंट करने वाले 5 बाइकर्स गिरफ्तार, 11 पावर बाइक की जब्त


Dungarpur News: राजस्थान के डूंगरपुर शहर में पावर बाइक से स्टंट करने वाले युवाओं पर एसपी श्याम सिंह के निर्देश पर एक अभियान शुरू किया गया, जिसके तहत जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने शहर के बर्ड सेंच्युरी मार्ग पर स्टंट करते हुए 5 बाइकर्स को गिरफ्तार किया है. वहीं, 11 पावर बाइक जब्त की है. 


डूंगरपुर जिले के कोतवाली थानाधिकारी भगवान बुनकर ने बताया की डूंगरपुर शहर में पावर बाइक चलाने वाले बाइकर्स द्वारा सड़क पर स्टंट करने और आमजन को भयभीत करने की शिकायत मिल रही थी. 


इस पर एसपी श्याम सिंह के निर्देश पर शहर में एक अभियान चलाया गया. इसी अभियान के तहत शहर के बर्ड सेंचुरी मार्ग पर पावर बाइक से स्टंट करते हुए गैजी निवासी जतिन खराड़ी, पाडली निवासी अरविन्द रोत, हिराता निवासी जितेन्द्र ननोमा, डाबेला निवासी मयूर परमार और रास्तापाल निवासी मनन कटारा को गिरफ्तार किया है. वहीं, 11 पावर बाइक भी जब्त की है. 


यह भी पढ़ेंः Rajasthan Crime: तीन महीने के अपने मासूम बेटे को पिता ने छत से फेंका...दर्दनाक मौत...जानिए क्या है वजह


यह भी पढ़ेंः Jaipur News: जयपुर की दौलतपुर थाना पुलिस को कंटेनर में अवैध शराब के साथ मिला चखना