Rajasthan Crime: तीन महीने के अपने मासूम बेटे को पिता ने छत से फेंक दिया. इस वजह से मासूम की दर्दनाक मौत हो गई. मामले की जांच की जा रही है.
Trending Photos
Rajasthan Crime: मासूम बेटे को छत से फेंकने का सीकर शहर में मामला सामने आया हैं. शहर के दराब के मोहल्ले में एक दिन पहले शराबी पिता ने शराब के पैसे नहीं मिलने पर अपने ही मासूम तीन माह के बेटे को छत से फेंक दिया.
मामले के अनुसार शराबी शख्स को पत्नी द्वारा पैसे नहीं मिलने पर शराबी ने अपने ही मासूम बेटे को छत से नीचे फेंक दिया. परिजन बच्चे को अस्पताल लेकर पहुंचे. चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. घटना के एक दिन बाद बच्चे की बच्चे की मां ने कोतवाली थाने में शराबी पति के खिलाफ बच्चे की हत्या का मामला दर्ज करवाया.
पुलिस के अनुसार आरोपी शाहरुख निवासी जालूपुरा जयपुर का रहने वाला है और वह पिछले 8 महीने से सीकर अपने ससुराल में रह रहा है. आरोपी ने पत्नी से शराब के लिए पैसे मांगे. पत्नी ने पैसे नहीं दिए. इस पर उसने अपने मासूम बेटे को छत से नीचे फेंक दिया. परिजन बच्चे को अस्पताल लेकर गए. जहां पर डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. कोतवाली थाना इंचार्ज विक्रांत शर्मा ने बताया कि यह 3 माह के बच्चे को उसके पिता द्वारा छत से नीचे फेंक कर उसकी हत्या किए जाने की रिपोर्ट मिली है.
बच्चों की मां द्वारा रिपोर्ट दी गई है. जिस पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और 3 माह के बच्चे का पोस्टमार्टम करवा दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और अभी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें