Rajasthan Crime: घरवालों ने शादी से किया मना तो लड़के ने खा लिया जहर, बोला- मुझे नहीं जीना
Dungarpur News: डूंगरपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में पुराना बस स्टैंड के पास किराए के कमरे में रहने वाले एक युवक ने जहर खाकर अपनी जान दे दी. युवक अपने गांव की एक लड़की से प्रेम करता था.
Dungarpur News: राजस्थान के डूंगरपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में पुराना बस स्टैंड के पास किराए के कमरे में रहने वाले एक युवक ने जहर खाकर अपनी जान दे दी. युवक अपने गांव की एक लड़की से प्रेम करता था.
वहीं, लड़की के घरवालों ने शादी से इनकार कर दिया था, जिसके चलते वह अवसाद में चल रहा था. युवक उत्तरप्रदेश के बलरामपुर का रहने वाला है. वह अपने भाइयों के साथ डूंगरपुर में 3 साल से पीओपी का काम करता था. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
यह भी पढ़ेंः Rajasthan Crime: राजस्थान में झाड़ियों के बीच मिला नवजात का कटा सिर, मचा हड़कंप
डूंगरपुर जिले के कोतवाली थाना एसआई अमृतलाल ने बताया कि कृष्ण कुमार भारती निवासी भटुआ शंकर नगर थाना गैसड़ी जिला बलरामपुर उत्तरप्रदेश ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है.
इसमें बताया कि वह अपने भाई कुलदीप, संदीप, मंदीप ओर संजय के साथ 3 साल से डूंगरपुर में रहता है. वह डूंगरपुर में पीओपी (प्लास्टर ओर पेरिस) का काम करता है. संदीप उसके गांव की एक लड़की से फोन पर बात करता था लेकिन लड़की के परिवारवालों ने शादी करवाने से मना कर दिया. इससे संदीप डिप्रेशन में चला गया.
यह भी पढ़ेंः अलवर में सरकारी टीचर ने शिक्षका से कार की सीट पर किया रेप, फिर उसके बाद...
इसके बाद वह गुमसुम रहने लगा. इस वजह से उसके कल बुधवार को चूहे मारने वाली दवाई खा ली. तबियत बिगड़ने पर उसे डूंगरपुर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया. इलाज के दौरान आज गुरुवार को उनकी मौत हो गई.
वहीं, घटना के बाद सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची. शव को अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया, जहां पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. फिलहाल पुलिस घटना को लेकर जांच कर रही है.
Disclaimer: जीवन अनमोल है. जी भरकर जिएं. इसका पूरी तरह सम्मान करें. हर पल का आनंद लें. किसी बात-विषय-घटना के कारण व्यथित हों तो जीवन से हार मारने की कोई जरूरत नहीं. अच्छे और बुरे दौर आते-जाते रहते हैं. लेकिन कभी जब किसी कारण गहन हताशा, निराशा, डिप्रेशन महसूस करें तो सरकार द्वारा प्रदत्त हेल्पलाइन नंबर 9152987821 पर संपर्क करें.