Rajasthan Crime News: डूंगरपुर के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र के तलैया गांव में बीते कुछ दिन पहले एक कमरे में जला हुआ शव मिला, जिसका खुलासा पुलिस ने शनिवार को किया. इस वारदात को अंजाम देने वाली मृतक की बहन और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


हत्या करने की वजह मृतक की बहन के प्रेम प्रसंग की जानकारी मिलने पर फटकार लगाने और प्रेमी से दूर रहने की बात है. इससे नाराज मृतक की बहन ने अपने भाई की हत्या करने के लिए प्रेमी संग मिलकर साजिश रची.



मिली जानकारी के अनुसार, तलैया दरियापाड़ा फला का रहने वाले महेंद्र ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई. इसमें उसने बताया कि उसके पिता कावजी 26 अगस्त की रात को घर पर खाना खाकर दूसरे घर में सोने चले गए थे लेकिन अगली सुबह वहां नहीं मिले. 


 
वहीं, दूसरे मकान पर जा कर देखा तो अंदर का सारा सामान जला पड़ा था और पिता का जला हुआ शव भी था. इस पर पुलिस को सूचना दी गई. वहीं, पुलिस पहुंची और  शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया. 



वहीं, पुलिस ने जांच पड़ताल में शनिवार को मृतक की बहन और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया. इस दौरान पता चला कि आरोपी निर्मला व लक्ष्मण में प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसके बारे में निर्मला के पति देवीलाल को हो गई.  देवीलाल ने इस बारे में साले कावजी व उसके परिवार को बताया.



इसके बाद कावजी ने निर्मला को लक्ष्मण से दूर रहने को कहा. वहीं, वह नहीं मानी और आरोपी लक्ष्मण से फोन पर बात करती रही. आरोपी निर्मला से मिलने उसके ससुराल भी जाता था. इस पर कावजी ने अपने बहन निर्मला को डाट लगाई. इससे निर्मला नाराज हो गई और इसके बारे में प्रेमी को बताया, जिसके बाद दोनों ने कावजी की हत्या करने का प्लान बनाया. 



मिली जानकारी के मुताबिक,  आरोपी निर्मला व लक्ष्मण ने हत्या करने के लिए 15 दिन पहले योजना बनाई. वहीं, 26 अगस्त की रात को एक पेट्रोल पंप से 20 लीटर पेट्रोल खरीदकर लाए और कावजी के कमरे के बाहर डाल दिया और आग लगा दी. इससे कावजी की जलकर मौत हो गई और  इसके बाद जानवर ने अंदर घुसकर शव को नोंचा था. 


राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!