डूंगरपुर: मुहूर्त के बाद शोरूम से निकलते ही कार ने बाइक को मारी टक्कर, हादसे में बाइक सवार दो घायल
डूंगरपुर न्यूज: मुहूर्त के बाद शोरूम से निकलते ही कार ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार दो गंभीर घायल हो गए. दोनों घायलों को रेफर कर दिया गया है.
डूंगरपुर न्यूज: डूंगरपुर जिले के धम्बोला थाना क्षेत्र के सीमलवाडा राजपुर घाटी में एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार दो युवक घायल हो गए. कार चालक मुहूर्त के बाद शोरूम से कार लेकर निकला ही था और शोरूम के सामने ही बाइक को टक्कर मार दी. इधर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया गया है.
मामले के अनुसार एक व्यक्ति सीमलवाडा में एक कार शोरूम पर ईको कार लेने आया था. इधर मुहूर्त के बाद जैसे ही चालक ने कार को शोरूम से बाहर निकली वैसे ही शोरूम के सामने कार ने एक बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार टकारी निवासी राजेन्द्र पुत्र नवा डामोर और अरविंद पुत्र श्यामा डामोर गंभीर घायल हो गए. घायलों को सीमलवाडा अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को रेफर किया गया है.
वहीं नागौर सालासर नेशनल हाईवे संख्या 58 पर बुधवार सुबह सेना की तैयारी कर रहे सात युवकों को एक ट्रक ने टक्कर मार दी. घटना के बाद सभी घायलों को लाडनूं के सरकारी अस्पताल लाया गया. जहां पर चिकित्सकों ने चार गंभीर घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया. सूचना के बाद लाडनूं थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली.
गुरुकुल डिफेंस एकेडमी में सेना की तैयारी कर अभ्यर्थी मॉर्निंग वॉक को लेकर निकले थे. इस दौरान नेशनल हाईवे पर एक ट्रक ने पीछे से उनके टक्कर मार दी. घटना में कुल सात लोग घायल हो गए. जिनको निजी वाहन की मदद से लाडनूं के सरकारी अस्पताल लाया गया. सूचना मिलने के बाद लाडनूं में पुलिस थाने के हेड कांस्टेबल टोडाराम मय जाब्ते मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. यहां अस्पताल में सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया. इस दौरान गंभीर चार घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. सभी घायल अलग अलग जगहों के रहने वाले है.
बीकानेर में सड़क हादसा
इसके अलावा बीकानेर में सड़क हादसे में एएसआई की मौत हो गई. ट्रक और बोलेरो की आपसी भिड़ंत में ऑन ड्यूटी एएसआई की जान चली गई. जामसर थाने के ASI सुरजाराम जादू का निधन हो गया. बताया जा रहा है कि एनएच 11 पर हादसा हुआ. एएसआई जादू चुनाव ड्यूटी से लौट रहे थे. शव को मोर्चरी में रखवाया गया है.
ये भी पढ़िए
फ्री के इन चीजों से बचेगा खर्चा, रहेंगे तंदुरुस्त यानी फिट एंड फाइन
पथरी होने पर इस पौधे का पत्ता करेगा जादुई असर,बचेगा ऑपरेशन का खर्चा!
जानिए, कितनी है पाकिस्तान के पीएम की सैलरी, मिलती हैं ये धाकड़ सुविधाएं
राजस्थान: एक तरफ तो सरकार फ्री में बांट रही है मोबाइल, दूसरी तरफ इस योजना के लाखों रुपये बकाया