...तो गिर जाएगी राजस्थान में कांग्रेस सरकार, भारत जोड़ो यात्रा से पहले BJP करेगी ये खेल
Jaipur News : भारत जोड़ो यात्रा से पहले BJP राजस्थान में खेल कर सकती है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने संकेत दिए हैं कि विधानसभा स्पीकर से मुलाक़ात करेंगे और स्पीकर के पास पड़े इस्तीफों को लेकर चर्चा करेंगे.
Jaipur News : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया आज अपने एक दिवसीय दौरे पर डूंगरपुर पहुंचे. डूंगरपुर के भाजपा कार्यालय में सतीश पूनिया मीडिया से रूबरू हुए. इस दौरान उन्होंने एक दिसम्बर से शुरू हो रही जन आक्रोश यात्रा की जानकारी देते हुए कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कांग्रेस विधायकों के मामले में कहा कि कांग्रेस सरकार विधानसभा स्पीकर की वजह से बची हुई है और जल्द ही भाजपा इस मामले में राज्यपाल से मुलाक़ात करेंगे.
स्पीकर की वजह से बची हुई सरकार
उन्होंने कहा कि हाल ही में इसी अंतर्कलह के चलते कांग्रेसी विधायकों ने विधानसभा स्पीकर को अपने इस्तीफे सौंपे थे लेकिन उन इस्तीफों पर अभी तक कोई निर्णय विधानसभा स्पीकर नहीं लिया है. ऐसे में विधानसभा स्पीकर की वजह से राजस्थान की वर्तमान कांग्रेस सरकार बची हुई है. उन्होंने कहा कि गुजरात विधानसभा चुनाव के बाद राजस्थान भाजपा राज्यपाल से इस मामले में मुलाक़ात करेंगे.
घर वापसी पर बोले पुनिया
पत्रकार वार्ता के दौरान घर वापसी कार्यक्रम पर सतीश पुनिया ने कहा कि भाजपा ने इसकी शुरूआत की है. जल्द ही जिला इकाइयों से इच्छुक लोगो के सम्बन्ध में जानकारी ली जायेगी और उनको अनकंडीशनल रुप से पार्टी में लिया जाएगा वही उन्होंने कहा की घर के अलावा दूर घर से भी लोग पार्टी में आएंगे.
दरअसल भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पुनिया आज डूंगरपुर जिले के दौरे पर रहे. इस दौरान डूंगरपुर भाजपा कार्यालय पहुंचने पर भाजपा के प्रदेश महामंत्री सुशील कटारा, आसपुर विधायक गोपीचंद मीणा, पूर्व जिला प्रमुख माधवलाल वरहात और जिला अध्यक्ष प्रभू पंड्या सहित अन्य भाजपा पदाधिकारियों ने पुनिया का स्वागत किया. इधर भाजपा कार्यालय में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पुनिया ने एक दिसम्बर से शुरू होने वाली जन आक्रोश यात्रा को लेकर प्रेस वार्ता की. उन्होंने यात्रा की जानकारी देते हुए बताया की एक दिसम्बर से 14 दिसम्बर तक चलने वाली जन आक्रोश यात्रा की शुरुआत भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा जयपुर से रथो को रवाना करके करेंगे. उन्हने बताया की ये रथ 2 दिसम्बर को जिले में वही 3 दिसम्बर को विधानसभा क्षेत्रो में जायेंगे. उन्होंने बताया की जन आक्रोश यात्रा के माध्यम से वर्तमान कांग्रेस सरकार की काले चिट्ठे घर-घर तक पहुंचाएंगे. वही 14 से 20 दिसम्बर तक प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रो में जन आक्रोश सम्मेलनों का आयोजन होगा.
कांग्रेस सरकार वेंटिलेटर पर
इधर पत्रकार वार्ता के दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पुनिया ने कांग्रेस में चल रही सियासी संग्राम पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा की प्रदेश की कांग्रेस सरकार पहली ऐसी सरकार होगी जिसको बाड़े में बंद होना पड़ा है. कांग्रेस में नूरा कुश्ती व अंतरकलह चल रही है. जिसके चलते राजस्थान की आवाम तकलीफ में है. कांग्रेसी नेताओ की आपसी लड़ाई के चलते प्रदेश में राजनितिक अस्थिरता बनी हुई है. वही कलह के कारण राजस्थान की सरकार वर्तमान में वेंटीलेटर है.
कानून व्यवस्था पर साधा निशाना
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पुनिया ने कांग्रेस सरकार पर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राजस्थान अपराधो की राजधानी बन गया है. कांग्रेस राज में प्रदेश में दुष्कर्म, हत्या, महिला अत्याचार, एससी व एसटी पर अत्याचार बढ़ा है. वही कांग्रेस सरकार इन अपराधो को नकेल कसने पर नाकाम साबित हो रही है. वही इस मौके पर सतीश पुनिया ने प्रदेश में बेरोजगारी, भर्तियो में नकल व गड़बड़ियो, भ्रष्टाचार, बिजली, पानी व सडक से जुड़े मुद्दों पर भी निशाना साधा है.
हमारे पास तीर कमान है जो निशाने पर है
इधर पत्रकार वार्ता के दौरान भाजपा में भी खीचतान के सवाल पर प्रदेश अध्यक्ष सतीश पुनिया ने कहा की राजस्थान भाजपा में किसी भी प्रकार की गुटबाजी व खीचतान नहीं है. उन्होंने कहा कि हमारे पास तीर कमान है जो निशाने पर है. हम सबका एक ही मिशन है की आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को सत्ता से बाहर करना है और भाजपा को काबिज करना है. वही भाजपा में सीएम के चेहरे के सवाल पर उन्होंने कहा की राजस्थान में सीएम भाजपा का संसदीय बोर्ड ही फैसला करेगा.
Reporter- Akhilesh Sharma
ये भी पढ़े..
केंद्रीय कर्मचारियों की जेब में आएंगे 2 लाख, इस तारीख को बकाया DA का भुगतान
श्रीगंगानगर: लुटेरी दुल्हन जेवरात-नकदी लेकर फरार, शादी के बाद युवक के सपने हुए चकनाचूर