Sagwara: डूंगरपुर जिले के सागवाडा नगरपालिका अध्यक्ष नरेंद्र खोडनिया का वाट्सअप और सोश्यल मीडिया अकाउंट्स हेक का मामला सामने आया है. साइबर ठग ने वाट्सअप और सोश्यल मीडिया अकाउंट्स हेक कर लोगों से 20 हजार से एक लाख रूपए तक राशि की डिमांड की है. इस दौरान एक व्यापारी ठगी का शिकार हो गया और उसने 20 हजार रुपए ठग को भी भेज दिए. इधर, मामले का पता चलने पर अध्यक्ष खोडनिया ने सभी परिचितों को सावधान रहने की अपील की है. हालांकि उन्होंने पुलिस को कोई रिपोर्ट नहीं दी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मामले के अनुसार जिले के सागवाड़ा नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र खोड़निया की डीपी लगे वाट्सअप नम्बर से उनके रिश्तेदार, दोस्तों और अन्य परिचित लोगों को एक मेसेज डिलीवर हुआ, जिसमें खोडनिया की डीपी लगे नम्बर से लोगों को मेसेज भेजे गए और जरुरी काम के लिए पैसो की जरूरत बताई गई. इस दौरान साइबर ठग ने कई लोगों से 20 हजार रुपए से लेकर एक लाख रुपए तक की डिमांड की गई. वहीं ऑनलाइन ठगी के इस प्रयास में एक चांदी का व्यापारी ठगी का शिकार हो गया. उसने उस नम्बर पर ऑनलाइन 20 हजार की राशी भी भेज दी. इधर कई लोगों ने मेसेज आने पर नगरपालिका अध्यक्ष नरेंद्र खोडनिया को सीधे काल किए और इस उनके डीपी लगे नम्बर से आए मेसेज के बारे में पूछा तो उन्होंने इस प्रकार का कोई भी मेसेज करने से मना कर दिया. 


साथ ही लोगों द्वारा फोन करने पर सागवाडा नगरपालिका अध्यक्ष नरेंद्र खोडनिया को उनके नाम से ऑनलाइन ठगी करने का प्रयास की जानकारी मिली, जिस पर उन्होंने सागवाडा थाना पुलिस को फोन करके उक्त मामले की जानकारी दी. वहीं सोशल मीडिया पर भी मैसेज जारी किया, जिसमें उन्होंने उनके नाम से ऐसे कोई भी मैसेज आए तो सतर्क रहने और धोखाधड़ी और फर्जीवाड़ा से बचने की अपील की है. हालाकि मामले में अध्यक्ष नरेंद्र खोडनिया ने पुलिस को कोई लिखित शिकायत नहीं की है, लेकिन मौखिक सुचना पर पुलिस की जांच में जुटी है.


Reporter: Akhilesh Sharma


जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.


यह भी पढ़ेंः 


आखिर क्यों Kangana बोलीं कि 'मेरे पिता सुबह-शाम जय मोदी-योगी कहते हैं', कहीं ये तो नहीं है इरादा ?


Rajasthan Alert: राजस्थानवासियों के लिए भारी रहेगा कल का दिन, इतने घंटों तक गुल रहेगी बिजली