Dungarpur: डूंगरपुर के चौरासी में धम्बोला थाना पुलिस ने जोरावरपुरा गांव में घर के आंगन से सरिये चोरी होने के मामले में खुलासा हुआ. पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, वहीं एक नाबालिग को डिटेन किया है. इधर पुलिस चोरी किये गए लोहे के सरियों के बरामदगी के प्रयास में जुटी है. धम्बोला थाने के थानाधिकारी हजारीलाल मीणा ने बताया कि थाना क्षेत्र के जोरावरपुरा निवासी मोतीलाल पुत्र प्रेमजी मोरी ने 14 जुलाई 2022 को थाने में चोरी का मामला दर्ज कराया था. जिसमें पीड़ित मोतीलाल मोरी ने बताया था कि उसके पुत्र जयंती लाल के मकान का निर्माण हो रहा है और आरसीसी की छत भरने के लिए 16 मई को 52 हजार 4 सौ रुपए का लोहे के सरिए लेकर लाए थे, लेकिन 19 मई की रात को सभी सरिये घर के आंगन से चोरी हो गए थे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस मामले को लेकर एसपी राशि डोगरा, एएसपी सुरेश सांवरिया के निर्देशानुसार डिप्टी रामेश्वर लाल चौहान के सुपरविजन में सीआई हजारीलाल मीणा ने एक टीम का गठन किया. जिसमें तफ्तीश के दौरान पुलिस के सामने आया की दो युवा सीमलवाड़ा में बिल्डिंग मैटेरियल व भंगारी की दुकानों में सरिए बेचने की कोशिश में लगे हैं, जिस पर धम्बोला थाना पुलिस ने चितरी थाना क्षेत्र के विजयपुरा निवासी रणजीत पुत्र दशरथ बंजारा एवं एक नाबालिग को डिटेन कर थाने लेकर आये. यहाँ पर पुलिस की ओर से दोनों से पूछताछ की गई तो दोनों ने जोरावरपुरा में लोहे के सरिए चोरी करने का जुर्म कबूल किया, जिस पर पुलिस ने आरोपी रणजीत बंजारा को गिरफ्तार किया और वहीं नाबालिग को डिटेन किया गया. थानाधिकारी हजारीलाल मीणा ने बताया की पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है, वहीं आरोपियों से चोरी किये गए सरिए बरामद के प्रयास किए जा रहें हैं.


Reporter - Akhilesh Sharma


खबरें और भी हैं...


पुष्कर में कर्नल बैसला की अस्थि विसर्जन यात्रा में जूते फेंकने में भी पायलट की भूमिका- धर्मेंद्र राठौड़


Rajasthan News : राजेंद्र गुढ़ा का प्रतापसिंह खाचरियावास को जवाब, तुम कोई गब्बर थोड़े ही हो जो खून बहा दोगे


बाड़मेर: नशे में धुत चालक ने स्कूटी सवार महिलाओं पर चढ़ाई स्कॉर्पियो, फिर हुआ चमत्कार


यहां इस वजह से किसान ने करवा दिया 'भैंस का मुंडन', बोला- हर साल परेशान रहता था तो..