Sagwara News: राजस्थान के डूंगरपुर जिले से एक लूट के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई की खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि वरदा थाना पुलिस ने एक महिला की गले से सोने की चेन लूट के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लूटी गई चेन और वारदात में इस्तेमाल बाइक को जब्त कर लिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

2 तोला से ज्यादा की थी चेन 
वरदा थानाधिकारी लाल सिंह ने बताया की 27 दिसंबर 2023 को टामटिया गांव की कमला पत्नी मोगजी पाटीदार ने केस दर्ज करवाया था. कमला ने बताया था कि वह और उसकी भांजी दिव्या दोनों घर की पड़साल में चावल की सफाई कर रही थी. उसी समय एक बाइक पर 2 बदमाश आए. गले में सोने की चेन देखकर एक बदमाश दौड़कर आया. गले में पहनी चेन तोड़ने का प्रयास किया और विरोध करने पर जबरन चेन तोड़कर ले गया. मिली जानकारी के अनुसार, सोने की चेन करीब 2 तोला से ज्यादा की थी. 


खांडी ओबरी के पास आरोपी राजकुमार गिरफ्तार 
इसके बाद पीड़ित कमला के रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामले में आरोपियों की तलाश शुरू कर दी. वहीं, खेरवाड़ा थाना पुलिस ने खांडी ओबरी के पास राजकुमार उर्फ राजू पुत्र लिंबाराम मीणा को अवैध पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया था. आरोपी ने पूछताछ में टामटिया गांव में एक महिला के गले से सोने की चेन लूट की वारदात भी कबूल कर ली थी. इस पर पुलिस ने कानूनी कार्रवाई करते हुए आरोपी राजकुमार उर्फ राजू को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लूटी हुई सोने की चेन बरामद कर ली है. वहीं, वारदात में प्रयुक्त बाइक भी अपने कब्जे में ले लिया है. वहीं, दूसरे बाइक सवार आरोपी के बारे में पता लगाने के लिए पूछताछ कर रही है. 


ये भी पढ़ें- तस्करों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 50 लाख के डोडा पोस्त के साथ दो गिरफ्तार