डूंगरपुर- सागवाडा क्षेत्र में तीन स्थानों पर रखी मूर्तियां रातों रात गायब, समर्थको के साथ धरने पर बैठे MLA
Dungarpur latest news: राजस्थान के डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के गलियाकोट मोड़, गलियाकोट चौराहा और जोगपुर मोड़ पर आदिवासी महापुरूषों की मूर्तियां लगाने से पहले ही गायब हो गई. न जगहों पर एक दिन पहले ही मूर्तियां लाकर रखी थी.
Dungarpur news: राजस्थान के डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के गलियाकोट मोड़, गलियाकोट चौराहा और जोगपुर मोड़ पर आदिवासी महापुरूषों की मूर्तियां लगाने से पहले ही गायब हो गई. इन जगहों पर एक दिन पहले ही मूर्तियां लाकर रखी थी. रातों रात तीनो जगहों से मूर्तिया गायब हो गई. इससे नाराज सागवाड़ा विधायक रामप्रसाद डिंडोर अपने समर्थको के साथ गलियाकोट मोड़ पर धरने पर बैठ गए. विधायक ने पुलिस और प्रशासन पर मूर्तियां हटाने के आरोप लगाए है.
जबकि एसडीएम और डीएसपी मूर्तियों को लेकर किसी भी तरह की जानकारी को लेकर मना कर रहे है. सागवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के गलियाकोट मोड़ पर हगिया भील, जोगपुर मोड़ पर संत गोविंद गुरु और गलियाकोट चौराहा पर गलियां डामोर की मूर्तियां स्थापित करने के लिए रखी थी. आदिवासी समाज की ओर से ये मूर्तियां इन चौराहों पर लगानी थी. लेकिन आज गुरुवार रात को मूर्तियां अचानक गायब हो गई. चोराहो पर स्थापित करने के लिए रखी मूर्तियां नही मिलने पर सागवाड़ा विधायक रामप्रसाद डिंडोर के साथ उनके समर्थक गलियाकोट मोड़ पर इकट्ठे हो गए.
यह भी पढ़े- राजस्थान में 1 IAS और 53 RAS अधिकारियों के तबादले, यहां देखें किसको मिली कौन सी पोस्टिंग
आज शुक्रवार सुबह से विधायक रामप्रसाद के साथ उनके समर्थकों ने प्रदर्शन किया. वही पुलिस और प्रशासन पर मूर्तियां हटाने के आरोप लगाए. घटना के बाद पुलिस और प्रशासन भी मौके पर पहुंच गया है. विधायक से समझाइश के प्रयास किए जा रहे है. वही सागवाड़ा एसडीएम श्रवणसिंह ने बताया की वे अभी छुट्टी पर है और मूर्तियां हटाने को लेकर उनके पास कोई जानकारी नहीं है. वही सागवाड़ा डीएसपी विक्रमसिंह ने भी पुलिस की तरफ से मूर्तियां हटाने की बात को इंकार कर दिया है.
यह भी पढ़े- पिता ने बेटी को बनाया हवस का शिकार, लहूलुहान लाडो को देख उड़े मां के होश