आधी रात में पति गया था टॉयलेट करने, लौटकर आया तो खाट पर मिली बीवी की लाश
डूंगरपुर जिले के कुआ थाने के थानाधिकारी गोपालनाथ ने बताया कि झोथरी निवासी गोपाल पिता हिराजी परमार ने रिर्पोट दी है. रिपोर्ट में गोपाल परमार ने बताया कि उसने अपनी बेटी जया की शादी बावड़ी निवासी शांतिलाल डामोर से करवाई थी.
Chaurasi: डूंगरपुर जिले के कुआ थाना क्षेत्र के बावड़ी गांव में एक विवाहिता की उसके ससुराल में संदिग्ध अवस्था में शव मिला है. इधर मामले में पीहर पक्ष ने ससुराल पक्ष पर हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौप दिया है. वहीं, हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
डूंगरपुर जिले के कुआ थाने के थानाधिकारी गोपालनाथ ने बताया कि झोथरी निवासी गोपाल पिता हिराजी परमार ने रिर्पोट दी है. रिपोर्ट में गोपाल परमार ने बताया कि उसने अपनी बेटी जया की शादी बावड़ी निवासी शांतिलाल डामोर से करवाई थी. बीती रात को जया के ससुराल से फोन आया कि जया को कुछ हो गया है, वो बोल नहीं पा रही है. इसके बाद सुबह पीहर पक्ष के लोग बावड़ी जया के ससुराल पहुंचे, जहां पर देखा कि खाट पर जया लेटी हुई थी. उसकी मौत हो चुकी थी.
यह भी पढे़ं- सावन के पहले ही दिन राजस्थान में मानसून मेहरबान, कई जगहों पर झमाझम बारिश का अलर्ट जारी
पति गया था टॉयलेट करने
मौत के कारणों पर जब उसके पति से पूछा गया तो पति ने बताया कि रात को वो लघुशंका के लिए उठा था तब उसने देखा तो जया बेसुध पड़ी हुई थी और बोल नहीं रही थी. इधर पीहर पक्ष ने मामले की सूचना कुआ थाना पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. इसके बाद पुलिस ने शव को मौके से उठवाकर जिला अस्पताल की मोर्चरी पहुंचाया.
इधर जिला अस्पताल की मोर्चरी में पीहर पक्ष ने मृतका के ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है. वहीं, पीहर पक्ष की रिपोर्ट पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
Reporter- Akhilesh Sharma
यह भी पढे़ं- टीना डाबी के EX पति की दूसरी बीवी महरीन काजी को मिली सलाह, 'हिजाब तो पहन लेती'
अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.