Aspur: डूंगरपुर जिले की दोवड़ा थाना पुलिस ने खरोड फला रामगढ़ गांव के युवक की हत्या के मामले का खुलासा कर दिया है. मामले में पुलिस ने 5 आरोपियो को गिरफ्तार किया है. आरोपियो ने दो वाट्सअप ग्रुप में वर्चस्व की लड़ाई के चलते युवक की हत्या की थी. पुलिस आरोपियों से पुछताछ कर रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डूंगरपुर जिले के दोवड़ा थाने के थानाधिकारी कमलेश चौधरी ने बताया कि देवतालाब रामगढ़ निवासी नरेश पिता पूंजीलाल कलासुआ ने रिपोर्ट दी थी. रिपोर्ट में नरेश कलासुआ ने बताया था कि 9 अगस्त को वह, उसका दोस्त कमलेश पिता लक्ष्मण और लोकेश पिता पूंजीलाल तीनों बाइक पर खरोड फला रामगढ़ की ओर जा रहे थे, इस दौरान खरोड फला रामगढ़ निवासी किशोर पिता गटू लाल , हितेश पिता लक्ष्मण और तीन अन्य युवक बाइक से आए. उनके पास डंडा और पाइप थे. पांचों ने बिना किसी बात के गाली-गलौज कर मारपीट शुरू कर दी. झगड़े में कमलेश घायल हो गया था. कमलेश को डूंगरपुर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया था लेकिन 13 अगस्त को उपचार के दौरान कमलेश की मौत हो गई थी. मामले के दोवड़ा थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया था.


पुलिस ने किशोर पिता गटू लाल , हितेश पिता लक्ष्मण, मोहन पिता रूपलाल, राहुल पिता रमेश और हेमेंद्र पिता कांतिलाल को हिरासत में लिया. पूछताछ में पांचों युवकों ने हत्या की बात स्वीकार ली. पुलिस पुछताछ में हत्या के कारणों के बारे में बताया कि उनके गांव में युवाओं का बुलेट ग्रुप और 007 दो  वाट्सअप ग्रुप हैं, जिसमें बुलेट ग्रुप का एडमिन कमलेश था. दोनों वाट्सअप ग्रुप में वर्चस्व की लड़ाई के चलते दूसरे ग्रुप के युवाओं ने बुलेट ग्रुप के एडमिन कमलेश की हत्या की थी. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.


Reporter- Akhilesh Sharma


अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें


ये भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal : आज सोमवार को सिंह, दोस्तों के साथ बिताएंगे दिन, तुला को अपने ही नुकसान पहुंचाएंगे


ये भी पढ़ें : इस इंडियन क्रिकेटर की पत्नी ने पीएम मोदी से की अपील- कहा इंडिया का नाम चेंज कर दो