Ravi Kishans daughter join Defence Forces: भोजपुरी अभिनेता और राजनेता रवि किशन (Ravi Kishan) की पुत्री इशिता शुक्ला (Ishita Shukla) ने घोषणा की है कि उन्होंने अग्निवीर योजना (Agniveer Yojana) के माध्यम से रक्षा बलों में शामिल हो गई हैं. अभिनेता ने सोशल मीडिया पर अपने फॉलोअर्स के साथ इस ख़ुशी को साझा किया. उन्हेंने इस बात के लिए गर्व जताया कि उनकी बेटी ने राष्ट्र की सेवा का जिम्मा उठाया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है Agniveer Yojana


Agniveer Yojana भारतीय नागरिकों को सेना, नौसेना और वायुसेना में भर्ती करने के लिए डिज़ाइन की गई है. यह कार्यक्रम पिछले कुछ समय से आलोचना का शिकार रहा है. इस योजना के तहत, युवा-व्यक्तियों को चार वर्ष की अवधि के लिए सशस्त्र बलों में सेवा करने का मौका दिया जाता है.


उनके सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने बताया कि इशिता दिल्ली डायरेक्ट्रेट के प्रतिष्ठित '7 गर्ल बटालियन' की कैडेट बन गई हैं. इशिता द्वारा इस महत्वपूर्ण कदम के साथ, उन्होंने अपनी इच्छा का प्रदर्शन किया है कि वह देश की सुरक्षा में योगदान करना चाहती हैं और इसका सम्मान करना चाहती हैं.


रवि किशन के बच्चे और उनका प्रोफेशन


इशिता के अलावा, रवि किशन के अन्य बच्चे रिवा, तनिश्क और सक्षम अपने करियर में फोकस कर रहे हैं. रिवा, अपने पिता के अभिनय कौशल के प्रेरणा से प्रेरित होकर मनोरंजन उद्योग में करियर बनाने की इच्छा रखती हैं. एक साल तक नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) के प्रसिद्ध थिएटर ग्रुप का हिस्सा रही हैं और अपने अभिनय कौशल को निखारा.



भोजपुरी और हिंदी सिनेमा का बड़ा नाम हैं रवि किशन


भोजपुरी फिल्म उद्योग (bhojpuri film industry) का प्रमुख नाम रवि किशन ने खुद भी हिंदी सिनेमा में भी अमिट छाप छोड़ी है. 'फिर हेरा फेरी', 'वेलकम टू सज्जनपुर', 'मुक्काबाज़', 'किक 2' और 'बाटला हाउस' जैसी हिट फिल्मों में उनके अभिनय की वजह से, उन्होंने अपने प्रतिभा और बहुमुखी प्रतिभा से दर्शकों को मोहा.


यह भी पढ़ें...


राजस्थान की लुटेरी दुल्हन...! लूट के लिए पति ने करवाईं पत्नी की 4 शादियां फिर...