Entertainment News: एंटरटेनमेंट जगत का जिक्र हो और भोजपुरी सिनेमा का नाम न आए, ऐसा हो ही नहीं सकता है. हाल ही में जब से पठान फिल्म का 'बेशरम रंग' गाना आया है, हर किसी पर इसका खुमार चढ़ा है. भले ही एक तऱफ कुछ लोग इस गाने और इसमें पहने गए कपड़ों पर सवाल उठा रहे हैं, तो दूसरी लोग इसका ट्रेंड सेट कर लगातार इसपर डांस कर रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कई बॉलीवुड सितारों के बाद भोजपुरी एक्ट्रेस रक्षा गुप्ता ने भी इसी गाने पर साड़ी में कमर मटकाकर इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. सोशल मीडिया पर यह डांस खूब धमाल मचा रहा है. रक्षा गुप्ता ने रक्षा दीपिका पादुकोण के गाने बेशर्म रंग पर जिस तरीके से भोजपुरी स्टाइल का तड़का लगाया है, उस पर फैंस मर-मिट रहे हैं.


यह भी पढे़ं- इंटरनेट पर दुल्हन की सुहागरात का Video वायरल, कमरे में घुसते ही चौंक पड़ी बेचारी


सफेद साड़ी और हाफ स्लीव के ब्लाउज में रक्षा गुप्ता का अंदाज बेहद कातिलाना लग रहा है. वहीं, फिरजब वह सिग्नेचर स्टेप करती हैं, तो और भी गदर काटती नजर आ रही हैं. किसी अप्सरा सी लग रही रक्षा गुप्ता पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं. वह उनके इस वीडियो को जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं. उनके फैंस की मानें तो रक्षा ने दीपिका से बेहतर डांस किया है.



रक्षा गुप्ता के इस वीडियो पर 3 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. बता दें कि रक्षा मोनालिसा के पति के साथ रोमांस कर चुकी हैं. विक्रांत और रक्षा फिल्म 'फनमौजी' में एक साथ नजर आने वाले हैं.


यह भी पढे़ं- मासूमियत के चलते दुल्हन ने करवा ली अपनी भयंकर बेइज्जती, मजेदार Video हो गया वायरल


यह भी पढे़ं- मंडप में सबके सामने ही दूल्हा-दुल्हन करने लगे नैन-मटक्का, घरवाले भी हंसी नहीं रोक पाए