एक साल की हुई आलिया-रणबीर की बेटी राहा कपूर, दिखाई पहली झलक तो लोग बोले- सो क्यूट
Raha Kapoor First Birthday: इंस्टाग्राम पर शेयर की गई पोस्ट में आलिया भट्ट ने बेटी राहा कपूर के लिए लिखा है कि हमारी खुशी, हमारी जिंदगी और हमारी रोशनी. इसके आगे आलिया भट्ट ने लिखा है कि ऐसा लगता है जैसे कि कल ही हम लोग आपके लिए गाना बजा रहे थे और आपने मेरी टमी में किक मारी.
Raha Kapoor First Birthday: 6 नवंबर 2023 को बॉलीवुड की बबली एक्ट्रेस आलिया भट्ट और जाने माने एक्टर रणबीर कपूर की बेटी राहा कपूर का पहला जन्मदिन मनाया गया. इस प्यारे से कपल की प्यारी सी बेटी की पहली झलक पाने के लिए उनके फैंस बेताब थे और उन्हें यह झलक देखने को भी मिली. आलिया भट्ट ने अपनी बेटी के पहले बर्थडे पर सोशल मीडिया अकाउंट पर उसकी पहली झलक दिखाई तो फैंस प्यार से भर उठे.
सोशल मीडिया पर आलिया भट्ट ने बेटी राहा कपूर के लिए एक प्यारी सी पोस्ट लिखी और उसमें जन्मदिन की बधाई दी. खास बात तो यह है कि आलिया भट्ट ने राहा कपूर की जो तस्वीर शेयर की, उसमें उन्होंने राहा कपूर का चेहरा नहीं दिखाया. इसके बावजूद लोग उसे बच्ची पर खूब प्यार लुटा रहे हैं.
यह भी पढ़ें- सनी लियोन से ज्यादा बोल्ड हैं भोजपुरी एक्ट्रेस नम्रता मल्ला, किलर अंदाज पर सब फिदा
इंस्टाग्राम पर शेयर की गई पोस्ट में आलिया भट्ट ने बेटी राहा कपूर के लिए लिखा है कि हमारी खुशी, हमारी जिंदगी और हमारी रोशनी. इसके आगे आलिया भट्ट ने लिखा है कि ऐसा लगता है जैसे कि कल ही हम लोग आपके लिए गाना बजा रहे थे और आपने मेरी टमी में किक मारी. पोस्ट को लिखते-लिखते आलिया भट्ट इमोशनल हो गई और उन्होंने आगे लिखा- कहने को कुछ भी नहीं है सिर्फ इतना कहना है कि आपको अपनी जिंदगी में प्रकार हम धन्य हुए. आपकी वजह से हमारी जिंदगी बहुत ही प्यारी हो गई है. हैप्पी बर्थडे बेबी टाइगर. हम तुम्हें बहुत ज्यादा प्यार करते हैं.
अप्रैल 2022 में हुई थी शादी
आलिया भट्ट ने जैसे ही यह फोटो शेयर की, उस पर तमाम लोगों ने राहा कपूर को बर्थडे विश करना शुरू कर दिया. बता दें कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने एक दूसरे को काफी लंबे समय तक दूसरे को डेट किया था और साल 2022 के अप्रैल महीने में शादी की थी. नवंबर में यह कपल राहा कपूर के पेरेंट्स बन गए थे.
हाल ही में मिला नेशनल अवॉर्ड
आलिया भट्ट के प्रोजेक्ट की बात करें तो वह 'जी ले जरा' और 'जिगरा' समेत फिल्मों में जल्द ही नजर आएंगी. इसके अलावा बीते दिनों वह फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में रणवीर सिंह के साथ नजर आई थी. साथ ही बता दें कि आलिया भट्ट को हाल ही में फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवार्ड भी मिला था.
यह भी पढ़ें- बिग बॉस OTT विनर एल्विश यादव पर रेव पार्टी का आरोप, सांपों के जहर का बांटता था नशा
यह भी पढ़ें- पाकिस्तानियों को कांच की तरह चुभ रहा सीमा हैदर का यह Video, हिंदुस्तानी बोले- वाह भाभी वाह
यह भी पढ़ें- Video: 'गले में लाल टाई, घर में एक चारपाई' गाने पर पाकिस्तानी सीमा हैदर का डांस वायरल, नजरें नहीं हटेंगी
यह भी पढ़ें- Video: सीमा हैदर का बड़ा बयान, 'कोई समझता क्यों नहीं? जब प्यार में देश पार कर सकती हूं तो...'
यह भी पढ़ें- इंटरव्यू देते समय सीमा हैदर संग चुम्मा-चाटी करने लगा सचिन मीणा, एंकर बोला- अरे भाई! कैमरा चालू है