`ठेके आली गली...` गाने पर सपना चौधरी का स्टेज तोड़ डांस, 14 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके
Sapna Chaudhary Dance Video: वीडियो में सपना चौधरी के डांस की अब तक की सबसे बेस्ट लाइव परफॉर्मेंस कही जा रही है. इस वीडियो को सोनोटेक डिजिटल चैनल ने साल 2017 में यूट्यूब पर शेयर किया था. बीते 6 सालों में इस गाने को 140 मिलियन यानी की 14 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
Sapna Chaudhary Beautiful Dance Video: हरियाणवी डांस का जिक्र हो और सपना चौधरी का नाम ना आए, ऐसा कैसे हो सकता है. सपना चौधरी ने हरियाणवी इंडस्ट्री को एक ऐसी दिशा दे दी है कि आज केवल हरियाणा ही नहीं बल्कि देश दुनिया में ही यहां के गानों का डंका बजता है. वहीं, बात जब 'किस्मत ने उड़ाया मजाक यारो मेरे यार का, ठेके अली गली में घर मेरे यार का....' गाने पर सपना चौधरी ने डांस किया तो वहां मौजूद हर कोई झूम गया.
इस गाने को वीनू गौर ने गया है और यह 6 साल से ज्यादा लंबे समय से लोगों के दिलों में बसा हुआ है. वहीं, जैसे ही सपना चौधरी इस गाने पर ठुमके लगाती हैं, वैसे ही देखने वाले बेताब हो जाते हैं. वैसे तो सपना चौधरी ने एक से बढ़कर एक डांस परफॉर्मेंस दी है लेकिन इस गाने पर सपना चौधरी ने ऐसा तगड़ा डांस किया है कि उनका यह वीडियो इंटरनेट पर एक बार फिर से वायरल हो रहा है.
यह भी पढे़ं- ऑनलाइन लीक हो गई पंकज त्रिपाठी की फिल्म ''मैं अटल हूं'', मेकर्स को लग गई तगड़ी चपत
वीडियो में सपना चौधरी के डांस की अब तक की सबसे बेस्ट लाइव परफॉर्मेंस कही जा रही है. इस वीडियो को सोनोटेक डिजिटल चैनल ने साल 2017 में यूट्यूब पर शेयर किया था. बीते 6 सालों में इस गाने को 140 मिलियन यानी की 14 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि सपना चौधरी हरियाणा के ही किसी गांव में रागिनी कंपटीशन में पहुंची हैं. इस दौरान उन्होंने भूरे-गुलाबी रंग का सलवार सूट पहन रखा है.
लोग कमेंट में तारीफ करते नहीं थक रहे
वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह से सपना चौधरी के लटकों-झटकों को देखने के लिए पूरा गांव इकट्ठा हुआ है. वहीं इधर, देखो उधर ही तालियां और सीटियां बज रही हैं. सपना चौधरी के इस गाने पर लोग कमेंट में तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. दरअसल ठेके अली गली प्यार में टूटे, एक आशिक की कहानी है. वह इस गाने के बोल राम महला ने लिखे हैं. सपना चौधरी का यह डांस वीडियो हर किसी को अपना दीवाना बना रहा है.