ऑनलाइन लीक हो गई पंकज त्रिपाठी की फिल्म ''मैं अटल हूं'', मेकर्स को लग गई तगड़ी चपत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2068470

ऑनलाइन लीक हो गई पंकज त्रिपाठी की फिल्म ''मैं अटल हूं'', मेकर्स को लग गई तगड़ी चपत

Main Atal Hoon Leaked Online: फिल्म 'मैं अटल हूं' को कई पाइरेट्स साइट्स पर लीक कर दिया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह फिल्म मूवी रूल्ज, तमिल रॉकर्स, टेलीग्राम और फिल्मीज़िला जैसी पायरेसी साइट्स पर एचडी प्रिंट में लीक हुई है. ऐसे में लोग इस फिल्म को सिनेमाघर में देखकर एंजॉय करने के बजे फ्री में ही डाउनलोड कर रहे हैं और इससे मेकर्स को तगड़ी चपत लग रही है.

ऑनलाइन लीक हो गई पंकज त्रिपाठी की फिल्म ''मैं अटल हूं'', मेकर्स को लग गई तगड़ी चपत

Main Atal Hoon Leaked Online: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर पंकज त्रिपाठी की फिल्म 'मैं अटल हूं' शुक्रवार को सिनेमाघर में रिलीज हो चुकी है. 19 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म 'मैं अटल हूं' में पंकज पंकज त्रिपाठी की एक्टिंग स्किल्स की जमकर तारीफ हो रही है. फिल्म को न केवल फैंस पसंद कर रहे हैं बल्कि क्रिटिक्स भी पॉजिटिव रिव्यू दे रहे हैं. 

बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जिंदगी पर बनी बायोपिक 'मैं अटल हूं' का बड़ी बेसब्री से लोग इंतजार कर रहे थे और सिनेमाघर में दस्तक देते ही लोग इसे जमकर प्यार दे रहे हैं लेकिन रिलीज के साथ ही एक बुरी खबर भी सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट्स में चल रही खबरों के मुताबिक, सिनेमा हॉल में रिलीज होने के कुछ देर बाद ही पंकज त्रिपाठी की फिल्म 'मैं अटल हूं' ऑनलाइन लीक हो गई है. 

यह भी पढे़ं- राम मंदिर उद्घाटन में नहीं शामिल होंगे जूनियर NTR! 'रामायण' के लिए मिल चुका है राष्ट्रीय पुरस्कार

 

फिल्म 'मैं अटल हूं' को कई पाइरेट्स साइट्स पर लीक कर दिया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह फिल्म मूवी रूल्ज, तमिल रॉकर्स, टेलीग्राम और फिल्मीज़िला जैसी पायरेसी साइट्स पर एचडी प्रिंट में लीक हुई है. ऐसे में लोग इस फिल्म को सिनेमाघर में देखकर एंजॉय करने के बजे फ्री में ही डाउनलोड कर रहे हैं और इससे मेकर्स को तगड़ी चपत लग रही है. बता दें कि कोई फिल्म ऑनलाइन लीक हुई हो, यह कोई ऐसा पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी कई सारी फिल्में पायरेसी साइट्स का शिकार हो चुकी हैं. 

यह भी पढे़ं- इन 10 बॉलीवुड सितारों को अब तक नहीं मिला राम मंदिर का न्योता, दबंग-किंग खान भी शामिल

 

फिल्म 'मैं अटल हूं' में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की पूरी जिंदगी को दर्शाया गया है. यह एनपी उल्लेख की किताब 'द अनटोल्ड वाजपेई: पॉलीटिशियन एंड पैराडॉक्स' पर आधारित है. इस फिल्म का डायरेक्शन रवि जाधव ने किया है. फिल्म में पंकज त्रिपाठी के साथ-साथ दयाशंकर पांडे और पीयूष मिश्रा भी अहम भूमिका में नजर आए हैं. इस फिल्म को विनोद भानुशाली, कमलेश भानुशाली और संदीप सिंह ने प्रोड्यूस किया है लेकिन फिल्म 'मैं अटल हूं' के ऑनलाइन लीक हो जाने पर मेकर्स काफी परेशान हैं.

Trending news