Biography Of Tina Dabi: देश की सबसे चर्चित आईएएस टीना डाबी अपने बैच की टॉपर है. हाल ही में उनका प्रमोशन भी हुआ है और अब उन्हें जैसलमेर का कलेक्टर बना दिया गया है. बतौर कलेक्टर उनकी पहली बार पोस्टिंग हुई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 


बता दें कि टीना डाबी राजस्थान कैडर के 2016 बैच की आईएएस अधिकारी हैं. टीना डाबी पढ़ने में पहले से ही अच्छी थी और 12वीं में उनके 96.25 फीसदी अंक आए थे. टीना डाबी ने अपने स्कूल की पढ़ाई कान्वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी स्कूल नई दिल्ली से की है. वहीं उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन लेडी श्री राम कॉलेज फॉर विमेन नई दिल्ली से की है. टीना ने ग्रेजुएशन बेचलर ऑफ आर्ट्स इन पॉलिटिकल साइंस से की है.


यह भी पढ़ें - Zee ने किया ZEE Brand Works लॉन्च, उपभोक्ता समझ और प्रतिस्पर्धा में मिलेगा फायदा


आज हम आपको टीना के जीवन का वो किस्सा बता रहे हैं, जब टीना ने UPSC की परीक्षा पास ही नहीं की थी, बल्कि अपने बैच को भी टॉप किया था और इस वजह से सब टीना को जानने भी लगे थे. मीडिया का भी पूरा फोकस टीना पर ही था. टीना को तो यह भी विश्वास नहीं हो रहा था कि उनका सलेक्शन हो गया है और उन्होंने टॉप भी कर लिया है. 


रिजल्ट आने के बाद बहुत सारे फोन टीना के आने लगे और लोग टीना को बधाई और शुभकामनाएं दे रहे थे लेकिन इन सबके बीच टीना को एक फोन कॉल ऐसा भी आया, जिससे वह डर गई क्योंकि उस फोन कॉल करने वाले ने टीना से बहुत अजीब सी डिमांड कर दी. फोन करने वाले शख्स ने बताया कि मेरी बेटी से आप फोन पर बात कर लो, क्योंकि मेरी बेटी जिद पर अड़ी है कि जब तक मैं टीना डाबी से बात नहीं करूंगी, तब तक खाना नहीं खाऊंगी और इससे वह डर गई थी.



इसके साथ ही अगर टीना डाबी के निक नेम की बात करें तो उनका निक नेम टीना ही है और टीना को बहुत सारी चीजें पसंद है जैसे पढ़ना पेंटिंग करना ट्रैवलिंग और म्यूजिक सुनना. बॉलीवुड में टीना की कई पसंदीदा फिल्में में है जैसे अंदाज अपना अपना, 3 ईडियट्स, ब्रेकअप के बाद, कल हो ना हो, दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे. इसके साथ ही हॉलीवुड फिल्मों में टाइटैनिग, पी एस आई लव यू, स्लमडॉग मिलेनियर आदि शामिल है. वही अभी टीना राजस्थान के जैसलमेर जिले में अपनी सेवाएं दे रही हैं.


खबरें और भी हैं...


सिद्धू मूसेवाला के पिता ने बनवाया बेटे के चेहरे का टैटू, फैंस बोले- एकबार वापस आ जा भाई


रणवीर सिंह की राह पर फिर चली उर्फी जावेद, तोड़ दी शर्म- हया की हर दीवार


वादियों में मंगेतर के संग डांस करते नजर आए टीना डाबी के EX पति अतहर, लोग बोले- शानदार है जोड़ी