पाकिस्तान में सुपर-डुपर हिट रही हैं बॉलीवुड की ये फिल्में, गब्बर के भी हैं दीवाने

Bollywood Movies Hits in Pakistan: बॉलीवुड में कई ऐसी फिल्में बनी हैं, जो कि भारत ही नहीं बल्कि दूसरे देशों में भी खूब पसंद की गई हैं. बॉलीवुड की ये दमदार फिल्में एक तरफ जहां इंडिया के लोग आज तक अपने जहन से नहीं निकाल पाए हैं. वहीं, पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी इन फिल्मों को लेकर तगड़ी दीवानगी देखी गई. इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर दमदार कमाई की ही, इसके साथ ही पाकिस्तानियों के दिल में भी दमदार जगह बनाई. इन फिल्मों में शाहरुख खान, काजोल, आमिर खान, धर्मेंद्र, सलमान खान, दिलीप कुमार और रणबीर कपूर की फिल्में भी शामिल हैं. आज हम आपको बॉलीवुड की उन फिल्मों के नाम बताने जा रहे हैं, जिन्हें पाकिस्तान में खूब सराहा गया और आज भी पसंद किया जाता है.

संध्या यादव Nov 15, 2023, 14:15 PM IST
1/10

दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान और काजल स्टारर फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' जब रिलीज हुई तो यह ब्लॉकबस्टर साबित हुई. यह फिल्म आज भी लोगों के दिलों में बसी हुई है और यह पाकिस्तान में भी लोगों को खूब पसंद आई थी. 

2/10

शोले

बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म शोले को पाकिस्तान में खूब प्यार मिला. फिल्म में जय वीरू की जोड़ी यानी कि अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र की जोड़ी को खूब पसंद किया गया और पाकिस्तान में भी काफी प्यार मिला. 

 

3/10

3 ईडियट्स

कॉलेज स्टूडेंट्स पर बनी फिल्म 3 इडियट्स ने इंडिया में जमकर कमाई की. शरमन जोशी, आमिर खान और आर माधवन की 3 इडियट्स को पाकिस्तान में खूब सराहा गया था. 

 

4/10

बजरंगी भाईजान

बॉलीवुड के दबंग यानी कि सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान को इंडिया में तो लोगों ने खूब पसंद किया ही, इसके साथ ही पाकिस्तान में भी जमकर प्यार मिला. दरअसल स्थल में पाकिस्तानी बच्ची मुन्नी की कहानी को दिखाया गया था, जो की गलती से भारत में रह जाती है. 

5/10

पीके

अनुष्का शर्मा और आमिर खान स्टार फिल्म पीके को इंडिया में जमकर पसंद किया गया. वहीं पाकिस्तान में भी इस फिल्म ने दमदार कमाई की. इस फिल्म को लोगों ने खूब सराहा.

6/10

मुग़ल-ए-आजम

बॉलीवुड की सबसे ब्लॉकबस्टर फिल्म से शामिल मुग़ल-ए-आजम को पाकिस्तान में जमकर रिस्पांस मिला. फिल्म में पृथ्वीराज कपूर, दिलीप कुमार और मधुबाला भी थे, इस पड़ोसी मुल्क में खूब पसंद किया गया. 

7/10

संजू

बॉलीवुड एक्ट्रेस संजय दत्त की बायो पिक संजू में रणबीर कपूर की एक्टिंग ने लोगों को हिला कर रख दिया था. फिल्म को इंडिया में तो बेहतर रिस्पांस मिला ही, पड़ोसी पाकिस्तान में भी काफी बेहतर रिस्पांस मिला. 

8/10

सुल्तान

पहलवानों की जिंदगी पर आधारित फिल्म सुल्तान में सलमान खान और अनुष्का शर्मा की जोड़ी को खूब पसंद किया गया और फिल्म की स्टोरी भी लोगों को खूब पसंद आई. सुल्तान को पाकिस्तान में भी काफी अच्छा रिजल्ट मिला. 

9/10

कुछ कुछ होता है

बॉलीवुड रोमांटिक फिल्म कुछ कुछ होता है हिट फिल्मों में से एक है. शाहरुख खान, रानी मुखर्जी काजोल स्टार फिल्म को पाकिस्तान में लोगों ने खूब पसंद किया. 

 

10/10

दीवार

बॉलीवुड के बिग बी यानी कि अमिताभ बच्चन और शशि कपूर स्टार फिल्म दीवार को पाकिस्तान में लोगों ने खूब पसंद किया और इस वजह से फिल्म ने कमाई भी की थी.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link