Gold-Silver Price Today: शादी-ब्याह के सीजन में सोना-चांदी खरीदना हुआ मुश्किल, अचानक रेट में आया बड़ा बदलाव
Gold-Silver Price Update: शादी-विवाह के सीजन में सोने-चांदी के भावों में बदलाव आने लगते हैं, कभी सोना लम्बी छलांग लगा देता है तो कभी चांदी लुढ़क जाती है. आपको बता दें कि पिछले 10 दिनों में 24 कैरेट 8 ग्राम सोने के दाम करीब 800 रुपये बढ़ गए हैं. जानें आज का ताजा भाव..
Gold-Silver Price Today: इन दिनों सर्राफा बाजार में जमकर खरीददारी हो रही है, तो वहीं कीमती धातु जैसे सोना और चांदी के दामों में भी हलचल बढ़ गई है, जिसपर लोग लगातार अपनी नजर बनाए हुए हैं. सोने और चांदी की कीमत में रोजाना कुछ न कुछ बदलाव हो रहा है. बैंक बाजार डॉट-कॉम के अनुसार, पिछले 10 दिनों में 24 कैरेट 8 ग्राम सोने के दाम करीब 800 रुपये बढ़ गए हैं. वहीं चांदी की कीमतों में करीब 3000 का अंतर आया है.
साथ ही आज सोने और चांदी के भाव में बदलाव देखने को मिल रहा है. सोने की कीमत जहां 53 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम के पार चल रही है. वहीं, चांदी का दाम 66 हजार रुपए प्रति किलोग्राम है. 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने की कीमत जहां 54150 रुपए है. वहीं, 999 शुद्धता वाली चांदी का भाव 64000 रुपए के आसपास है.
आपको बता दें कि गुड्स रिटर्न से मिली जानकारी के मुताबिक आज सोने के दामों में गिरावट आई, इसलिए आज 22 कैरट वाले सोने पर 300 रुपए की गिरावट से 49,650 रुपए और 24 कैरट वाले गोल्ड 54,150 रुपए प्रति दस ग्राम पहुंच गया है, तो वहीं बात की जाए चांदी के रेट की तो आज चांदी के भावों में गिरावट देखी गई है.
फिलहाल आज 1 किलो चांदी लेने के लिए आपको 66,000 रुपए देने होंगे. बता दें कि चांदी खरीदने के लिए अगर आप सोच रहे हैं तो थोड़ा रुक जाइए क्योंकि चांदी के भाव आजकल तेज चल रहे हैं. इंटरनेशनल मार्केट में गोल्ड की कीमत 4.10 डॉलर बढ़कर 1773 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रही है. वहीं, बात करें सिल्वर की तो यह लगभग फ्लैट स्थिति में है. इसकी कीमत 0.11 डॉलर या 0.49 फीसदी की बढ़त के साथ 22.34 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर बनी हुई है,
अब आपको बताते हैं राजस्थान के गुलाबी शहर कहे जाने वाले जयपुर में सोने की ज्वैलरी खरीदने की पुरानी परंपरा है. इस शहर में ज्वैलरी के कुशल कारीगरों की बड़ी संख्या है, जिनके आकर्षक डिजाइंस को दुनिया भर में पसंद किया जाता है. जयपुर में आज का सोने यानी गोल्ड का रेट 24 कैरेट के लिए 54,150 रुपए प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने का दाम 49,650 रुपए प्रति 10 ग्राम है.
जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढ़ेंः
Lopamudra Raut की बोल्डनेस के आगे फीका पड़ा Urfi Javed का जलवा, फोटोज देख फैंस ने की तुलना
फाइनल हुआ Sidharth Malhotra और Kiara Advani का वेडिंग वेन्यू, चंडीगढ़ में लेंगे सात फेरे!