Jaipur News : सीएम गहलोत से जब सचिन पायलट के अल्टीमेटम को लेकर सवाल हुआ तो सीएम गहलोत ने कहा कि ये सब भ्रम केवल मीडिया का फैलाया हुआ है. हम सब एक जुट हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीएम गहलोत बोलें कि एक जुट होकर हम सब चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे. हम फैलानी हुई बातों पर यकीन नहीं करते हैं. हमारे काम की चर्चा पूरे देश में हैं. जनता हमारे काम और योजनाओं से खुश भी है.


वहीं पीएम मोदी के दौरे पर भी सीएम गहलोत ने चुटकी ली और कहा कि इनका बस चले तो नगर निगम चुनाव में भी चले जाएं. जयपुर के बिड़ला सभागार में मीडिया से बात करने के दौरान ये बातें सीएम गहलोत ने कहीं और कल होने वाली कांग्रेस मीटिंग को अहम बताया.


वहीं नए संसद भव के लोकार्पण को लेकर सीएम गहलोत ने कहा कि इसका उद्घाटन राष्ट्रपति को ही करना चाहिए. राष्ट्रपति पद की गरिमा बनाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी है. हमने भी नई विधानसभा के समय राष्ट्रपति को बुलाया था. इस मामले में खुद सरकार को सोचना चाहिए अभी भी ज्यादा देर नहीं हुई है.
कहीं चूक हुई है तो उसे दूर किया जाए.


26 मई 2023 को कांग्रेस हाईकमान ने आगामी चुनावों को लेकर अहम बैठक बुलाई है. जिसमें चुनावी तैयारियों को लेकर चर्चा होगी. बैठक पर सीएम गहलोत ने कहा की जो भी निर्देश दिये जाएंगे उसकी पालना होगा, क्योंकि हमारे यहां तो अनुशासन होता है.