बेहद क्यूट और टैलेंटेड है यह `छोटा पठान`, तारीफ करने पर मजबूर हो गए शाहरूख खान
छोटा पठान बेहद ही क्यूट है. खुद बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान इस वीडियो पर रिएक्ट करने से खुद को नहीं रोक पाए. यह छोटा पठान कोई और नहीं बल्कि पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान का बेटा है, जिसमें वह `पठान` के गाने की म्यूजिक डांस करता नजर आ रहा है.
Chhota Pathaan Video: हाल ही में आई बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म पठान ने लोगों को जमकर अपना दीवाना बनाया. पठान में शाहरुख खान के जबरदस्त एक्शन सींस ने लोगों का दिल जीत लिया. वहीं दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म के दमदार गानों ने सारी महफिल लूट ली.
अभी तक लोगों से के ऊपर से इस फिल्म का क्रेज उतरा नहीं है. आजकल शाहरुख खान पठान की सक्सेस एंजॉय कर रहे हैं लेकिन आजकल इंटरनेट पर शाहरुख खान से ज्यादा एक छोटे पठान की चर्चाएं बढ़ गई हैं. आप सोच रहे होंगे कि एक छोटा पठान कौन है, चलिए हम आपको बताते हैं.
यह भी पढे़ं- 'बस आज की रात है जिंदगी' गाने पर डांस करते हुए चली गई अधिकारी की जान, Video देख कांप जाएगी रूह
दरअसल, यह छोटा पठान बेहद ही क्यूट है. खुद बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान इस वीडियो पर रिएक्ट करने से खुद को नहीं रोक पाए. यह छोटा पठान कोई और नहीं बल्कि पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान का बेटा है, जिसमें वह 'पठान' के गाने की म्यूजिक डांस करता नजर आ रहा है. दरअसल, हाल ही में पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने अपने ट्विटर पर एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में एक छोटा सा बच्चा मस्ती करता नजर आ रहा है. यह बच्चा इरफान पठान का बेटा है और पर फिल्म पठान के गाने पर डांस करता दिखाई दे रहा है.
क्रिकेटर पठान और उनका छोटा सा बच्चा दोनों ही इस गाने की म्यूजिक पर झूमते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो पर ही प्यारा है और लोगों को काफी पसंद आ रहा है. इस वीडियो को शेयर करते हुए क्रिकेटर ने शाहरुख खान को टाइप किया और कहा एक और क्यूट फ्रेंड को अपनी लिस्ट में शामिल कर लीजिए. इरफान पठान की स्पीड पर शाहरुख खान ने व्यक्त करते हुए इसे रिट्वीट किया और लिखा यह तुमसे भी ज्यादा टैलेंटेड निकला छोटा पठान.
आप ही सोशल मीडिया में वायरल हो रहे इरफान पठान की नवाज साहब छोटे पठान का यह डांस वीडियो देखेंगे तो आप भी खुश हो जाएंगे. यह बच्चा इतना ज्यादा क्यूट लग रहा है कि आपके चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी. शाहरुख खान के इस ट्वीट पर कई फैंस हार्ट इमोजी रिजेक्ट कर रहे हैं.
आपको बता दें कि आज का शाहरुख खान चल पठान की सक्सेस से काफी एक्साइटेड है. उनकी इस फिल्म को देश नहीं दुनिया भर में खूब पसंद किया गया और यह हिंदी भाषा में अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. इसके बाद शाहरुख खान डंकी को लेकर चर्चा में है.
यह भी पढ़ें- दुल्हन की विदाई में दहाड़े मार-मारकर रोने लगी सहेली, खौल उठा रिश्तेदारों का खून, देखें Video