Munmun Dutta Dance on Besharam Rang: सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की फेम एक्ट्रेस बबिता जी (मुनमुन दत्ता) को तो सभी जानते हैं. 'बबिता जी' नाम से फेमस हुईं मुनमुन दत्ता अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स पर काफी एक्टिव रहती हैं और हर रोज कुछ न कुछ अपने फैंस के लिए शेयर करते रहती हैं, जिसपर उसके फैंस दिल खोलकर प्यार लुटाते दीखते हैं. इसी बीच बबिता जी को शाह रुख खान की फिल्म 'पठान' का गाना 'बेशर्म रंग' गाने का खुमार चढ़ गया है. इस गाने पर बबीता जी द्वारा बनाया गया वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'बबिता जी' ने किया 'बेशर्म रंग' पर जबरदस्त डांस
आपको बता दें कि अभी तक बहुत सी एक्ट्रेस ने दीपिका पादुकोण के डांस मूव्स को कॉपी करके वीडियो बनाया है. इसके साथ ही विवादित गाने की वजह से फंसी एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को भी सपोर्ट करती हैं. इससे पहले हिना खान, अवनीत कौर, जन्नत जुबैर समेत कई एक्ट्रेस इस गाने पर डांस कर वीडियो बना चुकी हैं. इसी बीच अब मुनमुन दत्ता 'बबिताजी' ने भी वीडियो बना कर लोगों का ध्यान अपने तरफ खीच लिया है. 



बबिताजी के वीडियो पर फैंस का कमैंट्स
आपको बता दें कि मुनमुन दत्ता के इस वीडियो पर उनके फैंस जहां खूब प्यार लुटा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ कुछ यूसर्स उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा कि, ''यह वीडियो खासतौर से जेठालाल के लिए है क्या'' तो दूसरे ने लिखा कि, ''जेठालाल इज लकी.'' वहीं, कुछ ऐसे यूसर्स ने लिखा कि, ''मुनमुन दत्ता ने दीपिका पादुकोण से अच्छा डांस किया है. बबिता जी आपका तो कोई जवाब नहीं है.'' हालांकि कुछ ऐसे यूसर्स भी हैं जो उनके बॉडी स्ट्रक्चर को लेकर कमैंट्स करते हुए दिख रहा है. बता दें कि वरुण नाम के एक यूजर ने लिखा कि, ''बबिताजी कितनी मोटी हो गई हो.'' एक और ने लिखा कि, ''आंटी, मूवी फ्लॉप हो जाएगी.'' इनके वीडियो पर लागर कमैंट्स और लिखे के बौछार हो रहे हैं.  


एंटरटेनमेंट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.


यह भी पढ़ेंः 


Lopamudra Raut की बोल्डनेस के आगे फीका पड़ा Urfi Javed का जलवा, फोटोज देख फैंस ने की तुलना


Shweta Tiwari Bold Look: श्वेता तिवारी के इन 5 साड़ी लुक्स ने पार की Boldness की सारी हदें, फोटोज देख बढ़ गईं फैंस की धड़कनें


फाइनल हुआ Sidharth Malhotra और Kiara Advani का वेडिंग वेन्यू, चंडीगढ़ में लेंगे सात फेरे!