मसूरी में बिहार के इस IAS के गाने पर थिरक चुकी हैं टीना डाबी, अब वायरल हो रहा वीडियो
जैसलमेर की IAS बन चुकी टीना डाबी से मिलने के लिए कई बार फैंस सचिवालय तक का सुरक्षा घेरा तोड़ चुके हैं. वहीं, सोशल मीडिया पर टीना डाबी काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी तस्वीरें भी शेयर करती रहती हैं.
Jaipur: भले ही IAS टीना डाबी IAS अतहर आमिर खान से तलाक के बाद अपने सीनियर प्रदीप गवांडे के साथ शादी के खूबसूरत बंधन में बंध चुकी हैं लेकिन सच्चाई तो यह है कि उनके फैंस और ज्यादा बढ़ते जा रहे हैं. सबसे कम उम्र में IAS बनने का तमगा पाने वाली IAS टीना डाबी को लाखों लोग अपना आदर्श मानते हैं. हजारों लड़कियां उनके जैसा बनना चाहती हैं.
जैसलमेर की IAS बन चुकी टीना डाबी से मिलने के लिए कई बार फैंस सचिवालय तक का सुरक्षा घेरा तोड़ चुके हैं. वहीं, सोशल मीडिया पर टीना डाबी काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी तस्वीरें भी शेयर करती रहती हैं.
यह भी पढे़ं- वादियों में मंगेतर के संग डांस करते नजर आए टीना डाबी के EX पति अतहर, लोग बोले- शानदार है जोड़ी
हाल ही में सोशल मीडिया पर बिहार के युवा IAS अधिकारी के गाए हुए एक गाने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में 2016 बैच के IAS रिची पांडे जहानाबाद के डीएम हैं. इस वीडियो में IAS टीना डाबी गाने को सुनकर थिरकती नजर आ रही हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो को लेकर DM रिची पांडे का कहना है कि स्टेज पर उनकी गायकी का यह वीडियो IAS ट्रेनिंग सेंटर मसूरी के फेयरवेल का है. उन्होंने बताया कि स्टेज पर मौजूद महिला IAS टीना डाबी हैं. फिलहाल वह राजस्थान के जैसलमेर की कलक्टर हैं.
वायरल हो रहे इस वीडियो में रिची पांडे संभालो मुझको ओ मेरे यारों संभलना मुश्किल हो गया...गुलाबी आंखें जो तेरी देखी, दिवाना ये दिल हो गया... गाते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में स्टेज पर एक अन्य गिटार बजा रहा है जबकि IAS टीना डाबी गाने पर थिरकते हुए उसका आनंद लेती नजर आ रही हैं.
बता दें कि बिहार के जहानाबाद के जिलाधिकारी रिची पांडे की आवाज काफी खूबसूरत है. उन्हें गायकी पसंद है और इसी के चलते कई बार उनके गानों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं. रिची पांडे की पहचान ईमानदार डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट के रूप में है. वह विकास को गति देने के लिए आए दिन कुछ न कुछ नया करने की कोशिश में लगे रहते हैं.
यह भी पढे़ं- जिंदगी भर पति से ये बातें छिपाती है हर पत्नी, आखिरी दम तक नहीं बताती, खुद ले सकते टेस्ट
यह भी पढे़ं- अर्श से फर्श तक पहुंच सकता है इंसान, जब बृहस्पति चलेंगे उल्टी चाल, जानें अपनी राशि पर असर
यह भी पढे़ं- यहां देखिए उर्फी जावेद के अब तक के सबसे बोल्ड वीडियोज, एक में तो बंद कर लेंगे आंखें