Shadi Ka Video: जब भी कोई शादी ब्याह घर में होता है और अचानक से बारिश आ जाती है तो मानो सबका ही मूड खराब हो जाता है. बारिश हो जाने से सारी व्यवस्था तहस-नहस हो जाती है. ऐसे में लगता है कि कैसे खाना खाया जाएगा और कैसे एंजॉय किया जाएगा लेकिन सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें शादी वाले दिन जब झमाझम बारिश होने लगी तो ही बारातियों ने अपनी दावत ना छोड़ी. बारात का खाना खाने के लिए बारातियों ने जो अनोखा तरीका निकाला, वह देखकर पूरा सोशल मीडिया हंसने पर मजबूर हो गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह वीडियो बेहद ही मजेदार है और लोगों को हंसा-हंसा कर परेशान कर रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शादी में खाने के दौरान ही अचानक बारिश होने लगती है लेकिन मजेदार बात तो यह है कि यहां पर खाने के लिए बैठे मेहमान जरा भी टस से मस नहीं होते हैं. सभी के सभी अपने सिर पर गद्दा लगाकर खाना खाना शुरु कर देते हैं. इसके बाद तो यह वीडियो सोशल मीडिया पर गोली की तरह वायरल हो गया.


यह भी पढ़ें- कर्क, सिंह, तुला और कुंभ वाले हो सकते हैं राजनीति का शिकार, जानें राशिफल


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक जगह पर शादी का माहौल है. वहां कई सारे मेहमान पहुंचे हुए हैं. जैसे ही शादी की रस्में हो जाती हैं, उसके बाद ही खाने का कार्यक्रम शुरू होता है. सारे मेहमान और बाराती अपनी-अपनी जगह पर पत्तल लेकर बैठ जाते हैं. इनमें पुरुषों के साथ-साथ बच्चे और महिलाएं भी नजर आ रहे हैं. सब खाना खाना शुरू करते हैं कि तभी अचानक से बारिश होने लगती है. 


यह भी पढे़ं- दूल्हे का यह राज खुलते ही दुल्हन ने शादी से किया इनकार, बोली- बाबा, इसके साथ नहीं जाऊंगी


टस से मस न हुए बाराती
मजेदार बात तो तब हो जाती है, जब सारे मेहमान बारिश के शुरू होते ही खाना लेकर भागने की वजह से सिर पर गद्दा तान का खाना शुरु कर देते हैं लेकिन कोई भी खाने की प्लेट नहीं छोड़ता है और जब तक खाना पूरा खत्म नहीं हो जाता. यह सारे मेहमान और बाराती अपनी जगह पर बैठकर खाते ही रहते हैं. खाने को लेकर बारातियों का ऐसा जुनून देखकर लोग हैरान रह गए हैं और खूब हंस रहे हैं.



लोगों ने दिया फनी रिएक्शन
इस वीडियो को इंस्टाग्राम के वीडियोनेशनटेब नाम के इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया गया है. साथ ही इस पर इंटरनेट यूजर्स खूब मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं. किसी ने लिखा कि कढ़ाई में खाना खाने वालों की शादी में यही होता है. एक ने लिखा है कि ₹100 का शगुन दिया है तो वसूलना ही पड़ेगा. आपको बता दें कि यह वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है.