Dadi Viral Dance: आजकल जिधर देखो, उधर ही सदियों का सीजन चल रहा है. वहीं भारतीय शादियों में अगर डांस ना हो तो वह शादियां अधूरी मानी जाती हैं. एक समय था, जब केवल बाराती ही डांस करते थे लेकिन आजकल तो बाराती-घराती ही नहीं बल्कि दूल्हा-दुल्हन भी जमकर डांस करते हैं. सोशल मीडिया पर शादियों के डांस जुड़े ऐसे-ऐसे वीडियोज मौजूद हैं, कि उन पर से आपकी नजरें नहीं हटेंगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक समय था, जब घर के बड़े बुजुर्ग डांस करने से कतराते थे. उन्हें लगता था कि समाज वाले क्या कहेंगे लेकिन आजकल के मम्मी-पापा ही नहीं बल्कि दादा-दादी भी काफी माडर्न हो गए हैं. घर-परिवार में कोई फंक्शन हो, आजकल के बड़े-बुजुर्ग भी जमकर एंजॉय करते हैं. ऐसा ही वीडियो आज का है, जिसमें एक दादी ने धांसू डांस किया है.


यह भी पढे़ं- Video: जब Sapna Choudhary ने राजस्‍थान की पब्लिक को बनाया था दीवाना, डांस से मचाया था बवाल


खास बात तो यह है कि दादी ने अपने पोते की शादी को जमकर एंजॉय किया है. दादी की उम्र 66 साल बताई जा रही है लेकिन उनके दमदार ठुमके देखकर के आपको 26 साल के मॉडल याद आ जाएगी. जी हां, इस उम्र में भी दादी ने ऐसा गजब का डांस किया है कि लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. 66 साल की उम्र में भी दादी का ऐसा गजब का डांस और जोश देख करके घराती-बाराती दोनों ही हैरान रह गए. 



दादी का डांस देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि जिंदगी को खुलकर जीना चाहिए. दादी का एक प्यारा सा डांस सोशल मीडिया के प्लेटफार्म एक्स पर शेयर किया गया है और लोग इस पर तरह-तरह का रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- जहां कहीं भी भोजपुरी गाना बजता है, वह डांस करने का करंट खुद ब खुद बॉडी में आ जाता है. एक यूजर कमेंट करते हुए लिखा- दादी का जोश नौजवानों को भी फेल कर दे. इस वीडियो को 37000 से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वहीं कई बार शेयर किया जा चुका है.


यह भी पढे़ं- पीला सूट पहनकर सपना चौधरी ने किया 'बंदूक चलेगी' पर जहर डांस, Video मचा रहा तहलका


यह भी पढे़ं- Video: सीमा हैदर को सचिन मीणा ने किया तंग तो पाकिस्तानी भाभी ने ऐसे की सासु मां से शिकायत


यह भी पढ़ें- पाकिस्तानियों को कांच की तरह चुभ रहा सीमा हैदर का यह Video, हिंदुस्तानी बोले- वाह भाभी वाह


यह भी पढ़ें- Video: 'गले में लाल टाई, घर में एक चारपाई' गाने पर पाकिस्तानी सीमा हैदर का डांस वायरल, नजरें नहीं हटेंगी


यह भी पढ़ें- Video: सीमा हैदर का बड़ा बयान, 'कोई समझता क्यों नहीं? जब प्यार में देश पार कर सकती हूं तो...'