Viral Video: सांप का नाम सुनते ही एक तरफ जहां लोगों की कंपकंपी छूट जाती है तो किसी की हालत ही टाइट हो जाती है. और बात जब कोबरा की आ जाए तो इस खौफ के क्या ही कहने. कोबरा का नाम लेते ही लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं. ऐसे में जरा सोचिए कि आपको दो-दो काले कोबरा एकदम नजदीक दिख जाएं तो आपका रिएक्शन क्या होगा?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कहते हैं कि कोबरा न केवल खतरनाक जीव है बल्कि वह शातिर भी होता है. खुद पर खतरा भांप कर वह ऐसी जगह छिप सकता है, जिसका आम इंसान अंदाजा भी नहीं लगा सकता है. अब तक आपने स्कूटी, बाइक, कार या फिर किसी पेड़-पौधे के आसपास कोबरा के छिपने के तमाम तरह के वीडियोज सोशल मीडिया पर देखे होंगे लेकिन अगर कोई आपसे कह दे कि एक नहीं बल्कि 2-2 कोबरा साइकिल पर बैठे मिल गए तो उससे ज्यादा आपकी हालत डर के मारे खस्ता हो जाएगी.


यह भी पढे़ं- Viral Video: स्टेज पर चढ़कर प्रेमी ने भर दी दुल्हन की मांग, मुंह ताकता रह गया दूल्हा


अब इंसानों की तरह क्या जीवों का मन नहीं करता घूमने का, शायद इसी घूमने की मंशा के साथ दो खतरनाक किंग कोबरा का साइकिल की गद्दी पर बैठे वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वैसे तो सांप वगैरह घरों की छत या फिर कहीं और छिप जाते हैं लेकिन ये दोनों किंग कोबरा साइकिल पर खुलेआम फन फैलाए बैठे हैं. दोनों को कोई देख ले तो डर के मारे उसकी चीख निकल जाए.



दोनों किंग कोबरा जिस स्टाइल में बैठे हैं, उससे साफ पता चल रहा है कि यह जोड़ा है. दोनों के फन दोनों के खतरनाक होने का सबूत दे रहे हैं. किंग कोबरा का यह खतरनाक वीडियो _goga_ni_daya_  नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है. इस वीडियो को 13 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. लोग इस वीडियो को देखकर हर-हर महादेव और जय नाग देवता लिखकर कमेंट कर रहे हैं.


यह भी पढे़ं- गर्लफ्रेंड की शादी में दुल्हन बनकर पहुंचा आशिक, घूंघट खुलते ही मचा बवाल, लगा जोर-जोर से रोने


यह भी पढे़ं-बारातियों संग नाचने में मग्न था दूल्हा, नाराज दुल्हन ने दोस्त के साथ ले लिए सात फेरे


यह भी पढे़ं- बहन को ससुराल छोड़ने गया था भाई, लोगों ने जबरन करवा दी ननद से शादी, रोता रह गया बेचारा


यह भी पढे़ंस्पीड में बाइक को अपनी तरफ आता देख दौड़ने लगा व्हीलचेयर पर बैठा शख्स, लोग बोले- चमत्कार


यह भी पढे़ंVideo: नई दुल्हन के सामने सासू मां पर प्यार लुटाने लगा दूल्हा, मेहमान बोले- ओए होए...क्या बात है...